जोमेटो ने कहा,”कभी-कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए”!

Views : 3767  |  0 minutes read

फूड डिलीवरी ऐप जोमेटो का ने एक ऐसा मजेदार ट्विट किया जिसके बाद सभी दूसरी कंपनी इसको फॉलो कर रही हैं। साथ ही जोमेटो के इस मजेदार ट्विट के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बरसात होने लगी। आप भी इस ट्विट को पढ़कर हंस-हंसकर लोट-पोट ​हो जाएंगे। बुधवार को फूड डिलीवरी ऐप्‍प जोमोटो ने एक मजेदार ट्वीट करते हुए कहा कि उन्‍हें चेंज के लिए घर का खाना भी खा लेना चाहिए। ऐसी सलाह वो भी फूड डिलीवरी ऐप्‍प से सुनकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए और तो और दूसरे ब्रांड्स ने भी इस ट्वीट को कॉपी किया।

https://twitter.com/ZomatoIN/status/1146337153674174465

इस मजेदार ट्वीट को अब तक 19 हजार से ज्‍यादा लाइक मिल चुके हैं। यही नहीं इस ट्वीट पर न सिर्फ लोगों की बल्‍कि दूसरे ब्रांड और कंपनियों की प्रतिक्रिया भी आई। लगभग सभी बड़ी कंपनियों ने जोमेटो को कॉपी करते हुए अपने बिजनेस के उलट कोई ट्विट किया।

यू ट्यूब ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा कि कभी-कभी रात को तीन बजे फोन साइड में रखकर सो जाना चाहिए।

वहीं अमेजन प्राइम ने लिखा कि कभी-कभी केबल नेटवर्क पर भी चैनल देखने चाहिए।

ट्रैवल वेबसाइट आईएक्सीगो ने लिखा कि कभी—कभी घर पर भी रहना चाहिए।

बिल पेमेंट कंपनी मोबीक्विक ने ट्विट किया कि कभी-कभी लाइन में खड़े रहकर भी बिल जमा कराना चाहिए।

डॉबर हाजमोला ने लिखा कि हमको कुछ बातें खुद भी हजम कर लेनी चाहिए। अब जब सभी कंपनिया जोमेटो के इस ट्विट का मजाक उड़ाते हुए ऐसे ट्विट कर रही थी तब जोमेटो ने एक आखिरी ट्विट करके इन सभी की बोलती बंद कर दी।

https://twitter.com/ZomatoIN/status/1148099136656412672

जोमेटो ने इन सभी का स्क्रीनशॉट लिया और लिखा कि दोस्तों कभी कभी खुद भी अच्छे ट्विट सोच लेने चाहिए।

COMMENT