अब पिता बनने पर ये कंपनी देगी 6 महीने की छुट्टी और खाते में 70 हजार रूपये

Views : 3103  |  0 minutes read

कामकाजी गर्भवती महिलाओं को मिलने वाली मैटर्निटी लीव के बारे में तो आपने सुना ही होगा, लेकिन भारत में अब से बच्चे के पिता को भी पैटर्निटी लीव मिलेगी। जी हां, ऑनलाइन फूड कंपनी जोमैटो ने इसकी घोषणा की है। पैटर्निटी लीव 26 हफ्तों तक की होगी।

सरकारी नियमों के अनुसार फिलहाल सिर्फ कामकाजी गर्भवती महिलाओं को ही 26 हफ्ते की छुट्टी दी जाती है, पुरूषों के लिए ऐसी कोई सुविधा नहीं है। हालांकि प्राइवेट सेक्टर से इसकी शुरूआत हुई है जो शायद आगे चलकर किसी नियम में बदल जाए अभी कही नहीं जा सकता है।

जोमैटो ने बताया कि यह छुट्टियां हर तरह के पार्टनर पर लागू होंगी। इसके अलावा कंपनी खुद हर बच्चे को 70 हजार रुपये की सहायता भी देगी। जोमैटो के फाउंडर दीपिन्दर गोयल का इस बारे में कहना है कि “हमें लगता है कि आने वाले समय में पुरुषों और महिलाओं के लिए पैरंटल लीव पॉलिसी में कोई फर्क नहीं होगा”।

महिलाओं को पहले से ही मिलती है मैटर्निटी लीव

भारत में कामकाजी महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान संसद से पारित बिल के अनुसार 12 हफ्तों तक मैटर्निटी लीव दी जाती है जिसे 2017 में चैलेंज किया गया और 26 सप्‍ताह करने की मांग उठी। भारत से ज्यादा फ्रीडम कनाडा और नॉर्वे में है।

COMMENT