जौमेटो ही नहीं बॉलीवुड भी कर रहा मुस्लिम डिलीवरी बॉय का सपोर्ट, बुरे फंसे पंडित जी

Views : 2361  |  0 minutes read

जौमेटो के मुस्लिम डिलीवरी बॉय से खाने का आॅर्डर ना लेने को लेकर चर्चा में आए पं. अमित शुक्ल अब बुरे फंस गए हैं। अमित के जातिवादी नज़रिए की अब सब जगह आलोचना हो रही है। मामला गरम होते देख शुक्ल ने अपने सोशल अकाउंट से कुछ स्क्रीन शॉट्स भी हटा लिए हैं, जो उन्होंने शेयर किए थे।

अमित की इस हरकत पर कल से ही सोशल साइट पर यूजर्स उनकी आलोचना कर रहे हैं। अब यह बात बॉलीवुड गलियारों तक भी पहुंच गई है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी मजेदार अंदाज में अमित को जवाब दिया है, उन्होंने सोशल साइट पर लिखा, ‘ज़्यादा नफ़रत नहीं करते, एस‍िड‍िटी हो जाती है। ठंड रख, जो खाना है, खा ले! अनाउंस क्यूं करता है , ट्व‍िटर पे थाली चम्मच ले के शोर ही मचता है, असल में थाली चम्मच नहीं मिलता खाना खाने के लिए दोस्त।’

https://twitter.com/RichaChadha/status/1156454198449463296

क्या था पूरा मामला यहां पढें :

ब्राहम्ण ने किया जोमैटो से ऑर्डर, डिलीवरी बॉय था मुस्लिम तो हो गया धार्मिक पंगा

फैयाज हैं आहत

उधर, इस पूरे मामले में बिना किसी कारण चर्चा में आए डिलीवरी बॉय फैयाज इस घटना से काफी आहत हैं। उनका कहना है, मैं धार्मिक भेदभाव की इस घटना से काफी आहत हूं। मैं इसमें क्या कर सकता हूं। लोग जैसा बोलेंगे वैसा सही, हम गरीब लोग हैं, क्या कर सकते हैं।’
गौरतलब है कि अपने डिलीवरी बॉय के सपोर्ट में जोमैटो ने लिखा था कि खाने कोई धर्म नहीं होता, खाना अपने आप में एक धर्म है।

COMMENT