जवां दिलों की धड़कन और ब्रिटेन मूल के सिंगर जैन मलिक ने एक इंटरव्यू के दौरान विवादास्पद बयान दे डाला है। मलिक ने कहा कि अब वो खुद को मुसलमान नहीं मानते और ना ही इस्लाम धर्म के किसी भी सिद्धांत पर विश्वास करते हैं। ब्रिटिश मैग्जीन वोग को दिए इंटरव्यू में जैन ने कहा कि ‘मैं मानते हूं कि लोग जिस भी धर्म का पालन करते हों, उसके सिद्धांतों को मानते हों उन्हें खुद तक ही रखना चाहिए’।
जैन ने बताया कि अब उन्होनें रोजाना नमाज पढ़ना भी छोड़ दिया है। इसका कारण बताते हुए उन्होनें कहा कि ‘मैं नहीं मानता की मुझे रोजाना संतुलित मात्रा और तय समय पर ही भोजन करना है, मैं इस बात को भी नहीं मानता कि आपको रोजाना एक प्रार्थना जो कि खास भाषा में लिखी गई है उसे 5 बार पढ़ने की जरूरत है, उन्होनें आगे कहा कि यदि आप एक अच्छे इंसान है तो आपके साथ अच्छा ही होगा।
मुस्लिम परिवार में जन्में मलिक इंटरव्यू के दौरान धार्मिक विश्वास को लेकर उनके नजरिए पर बात करने में काफी असहज महसूस कर रहे थे। आखिरी में उन्होनें इतना ही कहा कि ये मुझ तक ही सीमित है कि मैं किस चीज पर विश्वास करता हूं और किस पर नहीं। इससे मुझे लगातार आगे बढ़ने में मदद मिलती है और मेरे दिल दिमाग भी काफी शांत रहते हैं।
मलिक के इस इंटरव्यू के बाद उनकी दुनियाभर में चौतरफा आलोचना हो रही है और कई लोग उन्हें गालियां तक दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने अपने तरीके से मलिक के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी। कुछ लोगों ने कहा कि वो इस्लाम के प्रति गलत ढंग से लोगों का नजरिया बदल रहे हैं तो कुछ लोगों ने कहा कि मलिक को धर्म के बारे में अपनी सोच रखने की पूरी आजादी है और युवा मुस्लिमों को उनसे प्रेरणा मिलेगी।