अभिनेत्री ज़रीना वहाब ने अपने से पांच साल छोटे आदित्य पंचोली से की थी शादी

Views : 8368  |  4 minutes read
Zarina-Wahab-Biography

प्रसिद्ध टीवी कलाकार व बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीना वहाब आज 17 जुलाई को अपना 64वां जन्मदिन मना रही हैं। ज़रीना को 80 के दशक में बॉलीवुड की लीड एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता था। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु फिल्मों में भी अभिनय किया है। ज़रीना को ‘चितचोर’ और ‘गोपाल कृष्णा’ जैसी फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में पहचान मिली। इस खास अवसर पर जानिए ज़रीना वहाब के जीवन के बारे में कुछ रोचक बातें…

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुआ था जन्म

ज़रीना वहाब का जन्म 17 जुलाई, 1956 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में हुआ था। अपनी प्रारम्भिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने पुणे स्थित फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से एक्टिंग की पढ़ाई की, वो एक्ट्रेस बनना चाहती थीं इसलिए सपनों की नगरी मुंबई आ गईं। उन्होंने एक्टर आदित्य पंचोली से वर्ष 1986 में शादी की है, जोकि उनसे पांच साल छोटे हैं। इनके एक बेटा सूरज और एक बेटी सना है।

जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री करने की कोशिश की तो जरीना को एक्टर राज कपूर ने रिजेक्ट कर दिया था क्योंकि जरीना सिंपल दिखने वाली साधारण सी लड़की थीं और इसी के चलते उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। जरीना के बारे में कहा गया कि इस लड़की में ग्लैमर नहीं है।

देव आनंद की फिल्म से की थी करियर की शुरुआत

ज़रीना वहाब ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1974 में देव आनंद की फिल्म ‘इश्क इश्क इश्क’ से की थी जो बॉक्स आफिस पर ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। हिंदी सिनेमा में ज़रीना को पहचान फिल्म ‘चितचोर’ से मिली। चितचोर में ज़रीना के अभिनय की लोगों ने बेहद तारीफ़ की। इस फिल्म में अमोल पालेकर के साथ उनकी जोड़ी शानदार रही। एक आम घर की महिलाओं के किरदार को उन्होंने कई बार निभाया।

ज़रीना वहाब इसके बाद राज बब्बर के साथ फिल्म ‘जज्बात’ में दिखाई दी, ज़रीना को फिल्म घरौंदा के लिए फिल्म फेयर बेस्ट एक्ट्रेस का नॉमिनेशन भी मिल चुका है। लंबे समय तक फिल्मों से दूर रहने के बाद उन्होंने शाहिद कपूर की ‘दिल मांगे मोर’ फिल्म से वापसी की। इसके बाद उन्होंने ‘किसना’, ‘माई नेम इज खान’, ‘जिला गाजियाबाद’ और ‘दिल धड़कने दो’ जैसी फिल्मों में काम किया। विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ में जरीना उनकी मां का रोल प्ले करती नजर आई थीं।

Read: रवि किशन के लिए आसान नहीं रहा स्टार अभिनेता से सांसद बनने तक का सफ़र

COMMENT