‘फेस ऐप’ के बाद अब आया हीरो बनाने वाला ‘जाओ ऐप’, आखिर इसे धड़ाधड़ क्यों डाउनलोड कर रहे हैं यूजर्स

Views : 4511  |  0 minutes read

जब भी किसी नई चीज का बूम आता है तो लोगों पर उसकी खुमारी चढ़ जाती है या यूं कहें कि उसके अलावा फिर कुछ नज़र नहीं आता। कुछ दिनों पहले बदलते तकनीक के दौर में एक ऐप आया था ‘फेस ऐप’ बूढ़ा दिखाने वाला यह ऐप लोगों के बीच इतना लोकप्रिय हुआ कि हर कोई बस यही जानना चाहता था कि वह बुढ़ापे में कैसा दिखेगा। अब उसी तरह का एक और ऐप आ गया है जिसे लेकर भी लोगों के बीच काफी क्रेज देखन को मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं ‘जाओ ऐप’ Zao App। आइए आपको इस वायरल ऐप के बारे में बताते हैं।

चीन में हो रहा है वायरल

ZAO नाम का यह ऐप चीन में काफी वायरल हो रहा है। यह फेस स्वैप ऐप फिलहाल सिर्फ आईफोन के लिए ही मौजूद है। ZAO ऐप आपके चेहरे को किसी सेलेब्रिटी के चेहरे में बदलता है। साथ ही इसके जरिए किसी वीडियो में भी किसी का चेहरा किसी हीरो के चेहरे से बदला जा सकता है।

सर्वर हो गया क्रेश

इस ऐप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह एप स्टोर पर पब्लिश होने के कुछ घंटों बाद ही वायरल हो गया। हालत यह है कि ज्यादा ट्रैफिक के कारण ऐप का सर्वर ही क्रैश हो गया। ऐप डाउनलोड्स को ट्रैक करने वाली App Annie के डेटा के मुताबिक 1 सितंबर को Zao चीन के iOS स्‍टोर पर सबसे ज्‍यादा डाउनलोड होने वाला ऐप रहा।

ऐसे काम करता है ये ऐप

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद अकाउंट बनाना होता है और अपनी फोटो अपलोड करनी होती है। इसके बाद ऐप पर दिख रहे सेलेब्रिटीज के वीडियोज में से किसी एक को चुनकर आप वीडियो में दिख रहे सेलेब्रिटीज की जगह अपना चेहरा दिखा सकते हैं।

मिसयूज की हो रही चिंता

अति हर चीज की बुरी होती है, फेस ऐप की तरह इस ऐप को लेकर भी दीवानगी देखने को मिल रही है। ऐसे में एक्सपर्ट्स इसे लेकर चिंतिंत हैं। इस ऐप के जरिए किसी भी वीडियो या फोटो में चेहरा बदला जा सकता है। ऐसे में भ्रम की स्थिति पैदा हो सकती है। इस ऐप को काफी नेगेटिव रिव्यूज भी मिल रहे हैं।

COMMENT