बिहार के इस गांव ने ली बॉलीवुड में एंट्री, ‘मणिकर्णिका’ के गले में चमका यहां का हुनर

Views : 5218  |  0 minutes read

बिहार के गया जिले का मानपुर गांव, जो देश को दर्जनों आइआइटीयंस देने के लिए जाना जाता है। अब एक खास वजह से फिर चर्चा में है। गांव के आदर्श के हुनर की बॉलीवुड में एंट्री के साथ ही भारत के नक्शे में फिर मानपुर उभर आया है। जी हां, आदर्श ने हाल में आई बॉलीवुड फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में झांसी की रानी बनी कंगना राणावत के लिए गहने डिजाइन किए हैं।

कौन है आदर्श ?

मानपुर के पास गोपालगंज के रहने वाले आदर्श के इस मुकाम तक पहुंचने की कहानी बेहद रोचक है। अपने इस सफर में आदर्श मां नीलिमा देवी और चाचा गुप्तेश्वर स्वर्णकार का योगदान मानते हैं।

2009 में नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन डिजाइन (निफ्ट) में सेलेक्शन होने के आदर्श पढ़ाई के लिए हैदराबाद चले गए जहां अपने टैलेंट और स्किल से उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया।

डेढ़ साल में बनाए मणिकर्णिका के गहने

फिल्म मणिकर्णिका के लिए कंगना रनौत के सिल्वर प्लेटेड 67 गहने खुद आदर्श ने डिजाइन किए हैं। इसके अलावा अन्य गहने तैयार करने में उनकी टीम को करीब डेढ़ साल का समय लगा। आम्रपाली ज्वैलर्स से इंटर्नशिप करने वाले आदर्श को उनके हुनर को देखते हुए कुछ ही समय में वहां सीनियर डिजाइनर के पद पर नियुक्त कर दिया गया। वे हमेशा अपनी डिजाइन में प्राचीन शैली को नया टच देते हैं।

शिल्पा व आलिया भी पहन चुकी है आदर्श के डिजाइन्ड गहने

फिल्म मणिकर्णिका के बाद आदर्श को हर तरफ से बधाई और उनके काम को सराहना मिल रही है। वहीं इससे पहले वो अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, आलिया भट्ट व अदिति राव हैदरी के लिए भी गहने डिजाइन कर चुके हैं।

मणिकर्णिका के गहनों में क्या खास

फिल्म मणिकर्णिका में कंगना ने आदर्श के डिजाइन किए जो गहने पहने हैं उनमें देसी डिजाइन के साथ मुगलकालीन शिल्पकारी को भी निखारा गया है। वहीं गहनों में डाली गई आधुनिकता उन्हें ज्यादा खूबसूरत बना रही है।

COMMENT