स्नीकर्स के बिना अधूरा है आपका स्टाइल, इन ट्रेंडी स्नीकर्स को करें ट्राय

Views : 5342  |  0 minutes read

आपका स्टाइल तब तक अधूरा है जब तक कि आप अपने आउटफिट्स से मैच करते हुए फुटवियर ना पहने।आपकी पर्सनैलिटी को रिप्रेजेंट करने के लिए फुटवियर बेहद खास होते हैं। अपने स्टाइल में चार चांद लगाने के लिए स्नीकर बेस्ट ऑप्शन रहेंगे। वो दिन लद गए जब कुछ गिने चुने रंगों में स्नीकर बाजार में मिला करते थे। फैशन के साथ साथ स्नीकर में भी काफी बदलाव हुए हैं। जिन्हें काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है।

सदाबहार स्टाइल

स्नीकर आज हर किसी की पहली पसंद बने हुए है। इसका कारण है स्नीकर के बदलते रुप। एक जमाना वो था जब स्नीकर इक्का-दुक्का ही रंगों में बाजार में मिला करते थे मगर आज के जमाने में स्नीकर में कई बदलाव देखने को मिलें हैं। आजकल मार्केट में वायब्रेंट कलर्स में स्नीकर्स मौजूद हैं। जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। मार्केट में स्नीकर्स कई मल्टीकलर्स में उपलब्ध हैं। जिन्हें कॉलेज गर्ल्स और यूथ काफी पसंद कर रहे हैं।

सेलिब्रिटी की पसंद

स्नीकर्स कई सेलिब्रिटी की पसंद है। हालिया मुंबई में हुए लैक्मे फैशन वीक में कई स्टार्स स्नीकर्स पहने नजर आए। बॉलीवुड में जेनेलिया और रितेश देशमुख ने इस बार सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस शो पर जेनेलिया प्रिंटेड साड़ी के साथ व्हाइट स्नीकर्स में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थी। वहीं कैनेडियन सिंगर जस्टिन बीबर भी अपने कई शोज के दौरान कई कलरफुल स्नीकर्स पहने नजर आते हैं।

हर रेंज में उपलब्ध

स्नीकर आराम से लोकल मार्केट में मिल जाएंगे। मार्केट में ये हर कीमत के उपलब्ध है।  वहीं ब्रांड कॉन्शियस इन्हें जिमी चू,वैलेंटीनो, गुच्ची और वरसाचे जैसे इंटरनेशनल फैशन ब्रांड्स में ट्राई कर सकते हैं। जहां कई रेंज आपको मिल सकती है। तो आप भी बिना देरी किए अपनी वार्डरोब में शामिल करें मल्टीकसर्स के स्नीकर्स।

COMMENT