देश में जारी लॉकडाउन के बीच स्कूल,कॉलेज बंद है इसलिए छात्रों को ई लर्निंग से जोडा जा रहा है। कई राज्य सरकार इस प्रयास में जुटी हुई है और अब हरियाणा सरकार ने भी एक ऐसा एप लॉन्च किया है जिसमें कार्टून और फिल्मों के जरिए छोटी कक्षा के बच्चे अध्ययन कर पाएंगे।
‘संपर्क बैठक’ मोबाइल एप किया लॉन्च, इस तरह होगी पढ़ाई
हरियाणा में शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कक्षा 5 के छोटे बच्चों के अध्ययन के लिए ‘संपर्क बैठक’ मोबाइल एप लॉन्च किया है। मंत्री ने बताया कि इस एप के जरिये बच्चे लॉकडाउन के समय घरों में ही आसानी पढ़ाई कर सकेंगे। खास बात यह है कि कक्षा पांचवी के पाठ्यक्रम को कार्टून व फिल्मों के जरिए बच्चों को समझाया जाएगा जिससे छात्र रूचि लेंगे।
Read More: लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई के लिए व्हाट्सएप बना प्रमुख माध्यम
हिंदी मीडियम के बच्चों को मिलेगा फायदा, ऑफलाइन भी करेगा काम
हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कंवर पाल के अनुसार‘संपर्क बैठक’ मोबाइल एप ऑफलाइन भी कार्य करेगा और प्राइमरी स्कूलों में हिंदी माध्यम वाले छात्रों को इस एप के जरिये अध्ययन में विशेष फायदा मिलेगा।
एप में हैं 500 वीडियो व ऑडियो
लॉंच हुए इस एप में 500 के लगभग वीडियो व ऑडियो मौजूद हैं। इस एप की खास विशेषता यह है कि इसमें मैथ विषय को बहुत आसान तरीके से समझाया है जिससे बच्चों को कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके अलावा कहानी व कविताएं भी उपलब्ध रहेंगी। अभिभावक अपने बच्चों को ऑडियो के माध्यम से बच्चों को पढाई करवा सकते हैं।