हर माह मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली, 50 साल के लिए इंटरेस्ट फ्री लोन, जानें Interim Budget 2024 की बड़ी बातें

Views : 760  |  0 minutes read

Interim Budget 2024: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का गुरुवार को अंतरिम बजट पेश किया गया। नए संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश किया। इस बजट में किसानों, महिलाओं, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्र में कई बड़े ऐलान किए गए।

एक खास ऐलान के बारे में निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार की सूर्योदय योजना (Suryoday Yojana) की शुरुआत की गई है, जिसके तहत छत पर सोलर सिस्टम लगाया जाएगा. सूर्योदय योजना की शुरुआत राम मंदिर उद्घाटन यानी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narenra Modi) ने की थी. वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि सूर्योदय योजना (Suryoday Yojana) के तहत छतों पर सोलर पैनल लगाने से हर महीने करोड़ों परिवारों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली (Free Bijali Scheme) का लाभ मिलेगा.

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में ‘विकसित भारत’ के टारगेट को पाने के लिए राज्यों में सुधार पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि इसके लिए सराकर की ओर से कई सुधार किए गए हैं. वित्त मंत्री ने आगे ऐलान करते हुए कहा कि इस परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्यों को आर्थिक मदद की जरूरत है और इस दिशा में आगे बढ़ते हुए 50 सालों के लिए 75000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. राज्यों को समर्थन देने के लिए इस वर्ष ब्याज मुक्त लोन (Interest Free Loan) प्रस्तावित है, जो राज्यों की स्थिति में सुधार लाने में मील के पत्थर का काम करेगी।

COMMENT