कल होने वाले भारत-पाक क्रिकेट युद्ध के टिकट का रीसेल अमाउंट जानकर चौंक जाएंगे आप!

Views : 4638  |  0 minutes read

इंग्लैंड में आयोजित हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत अपने अभियान पर आगे बढ़ रहा है। भारतीय टीम ने इस प्रतियोगिता में अब तक दो मैच जीते हैं, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उसका तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। भारत का सामना अब अपने चिर-प्रतिद्वंदी व पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच किसी प्रतियोगिता में होने वाला मुकाबला हमेशा से ही चर्चा में रहता है। विश्व कप में होने वाले इस मैच को लेकर भी दोनों देशों के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। इसका अंदाज आप इससे लगा सकते हैं कि आम आदमी के लिए मैच की टिकट खरीदना बूते से बाहर है। आइए जानते हैं इसकी वजह क्या है…

chaltapurza.com

टिकट की कीमत छू रही है आसमान

भारत और पाकिस्तान के बीच ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में होने वाले इस मैच के टिकट की कीमतें आसमान छू रही हैं। दरअसल, इस मैच के लिए टिकट की कीमत 60 हजार रुपये के पार पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि साल 2013 के बाद भारत और पाकिस्तान की टीम कूटनीतिक कारणों से सिर्फ आईसीसी और एशियाई क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं में ही आमने-सामने हो पाती हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि ब्रिटेन में भारतीय और पाकिस्तानी मूल के लाखों की संख्या में लोग रहते हैं। इसी कारण विश्व कप के महामुकाबले के लिए टिकटों की कीमत आसमान छूने लगी। 20 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता रखने वाले ओल्ड ट्रेफर्ड स्टेडियम में होने वाले इस मैच के टिकट विंडो खुलने के कुछ ही घंटों में बिक गए थे, लेकिन जिन लोगों ने उस समय टिकट खरीदा था, अब वे अपना टिकट बेचकर भारी मुनाफा कमा रहे हैं।

chaltapurza.com

अब दो से चार गुना कीमत पर बेचे जा रहे हैं टिकट

पहले टिकट खरीद चुके वे लोग जो अपना टिकट बेच रहे हैं, उसे दोबारा बेचने वाली एक वेबसाइट वियागोगो के मुताबिक़ उसके पास करीब 480 टिकट दोबारा बिक्री के लिए आए। इनमें ब्रोंज, गोल्ड, प्लेटिनम और सिल्वर कैटेगरी के टिकट थे। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ब्रोंज और सिल्वर कैटेगरी के सभी टिकट उसने बेच दिए हैं। इन टिकटों की कीमत 17 हजार रुपये से लेकर 27 हजार रुपये तक रखी गई थी।

इस वेबसाइट ने यह नहीं बताया है कि दोबारा बेचने के लिए उसने टिकट कितने में खरीदे थे, लेकिन रीसेल किए गए टिकटों की कीमत उसने बताई है। कंपनी के पास शुक्रवार तक 58 गोल्ड और 51 प्लेटिनम कैटेगरी के टिकट उपलब्ध थे, जिनकी कीमत 47 हजार रुपये से लेकर 62 हजार रुपये तक रखी गई है। वेबसाइट के मुताबिक उसके पास गोल्ड कटेगरी के 58 और प्लेटिनम कटेगरी के 51 टिकट अभी भी उपलब्ध हैं।

chaltapurza.com
ईमेल के जरिए खरीदार को सूचित करेगी कंपनी

वेबसाइट के मुताबिक़, खरीदे गए टिकटों के बदले टिकट खरीदने वाले व्यक्ति को ईमेल से कंफर्म किया जाएगा और साथ ही उसे यह भी बताया जाएगा कि टिकट कब और कैसे उसे उपलब्ध कराई जाएंगी। इस वेबसाइट ने अपनी शर्तों में साफ कर दिया है कि वह एक मार्केट प्लेस है और हर मार्केट प्लेस पर टिकटों की कीमत उसके फेस वैल्यू से अधिक हो सकती है। इसका टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा बेचे जा रहे टिकटों के आधिकारिक कीमत से कोई वास्ता नहीं है। गौरतलब है कि भारत को पाकिस्तान के बाद अफगानिस्तान और इंग्लैंड के साथ मैच खेलना है। अफगानिस्तान के साथ होने वाले मैच के टिकटों की रीसेल वैल्यू सात से 15 हजार रुपये के बीच में है, जबकि मेजबान इंग्लैंड के साथ 30 जून को होने वाले मैच के लिए टिकटों की रीसेल वैल्यू 20 से 45 हजार रुपये के बीच रखी गई हैं।

वर्ल्ड कप में भारत का पाक के खिलाफ अजेय रिकॉर्ड

आईसीसी वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में अब तक भारत का पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अजेय रिकॉर्ड रहा है। पाकिस्तान टीम एक बार भी भारत को इस टूर्नामेंट में नहीं हरा सकी है। भारत अब तक दो बार वर्ष 1983 और वर्ष 2011 में विश्व चैंपियन बना है। जबकि पाकिस्तान को वर्ष 1992 में सिर्फ एक बार यह खिताब जीतने में सफल रहा है।

Read More: 40 प्रकार के फल लगने वाले इस पेड़ की कीमत होश उड़ा देती है!

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम इस विश्व कप में दो मैचों में जीत और एक मैच रद्द होने के कारण पांच अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में चार मैच खेले हैं और उसे दो में हार तथा एक में जीत दर्ज कर सका है। पाक का भी एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। यह टीम तीन अंकों के साथ तालिका में आठवें नंबर पर है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर होने वाला मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा।

COMMENT