अब जयपुर मेट्रो में आप भी सेलिब्रेट कर सकते हैं अपना बर्थ डे, खर्च करने होंगे इतने रुपए

Views : 3407  |  0 minutes read

जयपुराइट्स के लिए जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक खास और अनूठी पेशकश की है। अगर किसी को अपना बर्थ डे सेलिब्रेट करना हो तो वो मेट्रो का एक पूरा कोच बुक करा सकता है जिसकी उसे एडवांस बुकिंग करानी होगी। मेट्रो में बर्थ डे सेलिब्रेट करने के लिए बुक कराने वाले को 8 हजार रुपए तक खर्च करने होंगे और यदि वो पूरी मेट्रो बुक कराते हैं तो उसके लिए उन्हें 20 हजार रुपए देने होंगे।

 

जयपुर मेट्रो के इस खास प्रयोग से आप पटरी पर सरपट दौड़ती मेट्रो में अपने परिजनों के साथ केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर सकेंगे। हालांकि ये बुकिंग आपको पूरे दिन के लिए नहीं दी जा रही है बल्कि आप केवल 1 घंटे ही इसमें अपनी पार्टी कर सकते हैं और एक घंटे के बाद यदि आप और ज्यादा देर रुकना चाहते हैं तो उसके लिए आपको थोड़ा कम किराया देकर रुक सकते हैं। यानी आपको पहले एक घंटे के लिए 8 हजार रुपए देने होंगे और एक घंटा और रुकना चाहते हैं तो 5 हजार देकर एक घंटे और रुक सकते हैं।

बता दें कि घाटे में चल रही जयपुर मेट्रो को उससे उबारने के लिए कॉर्पोरेशन ने ये अनूठा प्रयोग किया है। जिसमें लोगों को अपना बर्थ डे कुछ अलग ढंग से सेलिब्रेट करने का मौका दिया जाएगा। हां बर्थडे केक और पार्टी के अन्य आइटम आपको अपने साथ ही लाने होंगे और डेकोरेशन का काम मेट्रो के जिम्मे होगा।

COMMENT