योगिता बाली ने पति मिथुन और श्रीदेवी के अफेयर की ख़बरे सुनकर की थी सुसाइड की कोशिश

Views : 16400  |  4 minutes read
Yogita-Bali-Biography

सत्तर के दशक में बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री अपने करियर की शुरुआत करने वाली योगिता बाली आज अपना 70वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। वह गुजरे ज़माने की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक और अभिनेता शम्मी कपूर की पत्नी गीता बाली की भांजी हैं। योगिता ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 1971 में आई फिल्म ‘परवाना’ से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘अजनबी’, ‘अपराधी’, ‘कर्मयोगी’, ‘महबूबा’, ‘जानी दुश्मन’, ‘ख़्वाब’ और ‘लैला’ जैसी फिल्मों में काम किया। वर्ष 1989 में रिलीज़ हुई ‘आख़िरी बदला’ उनकी आख़िरी फिल्म रहीं। योगिता बाली का जन्म 13 अगस्त, 1952 को महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था। योगिता अपनी एक्टिंग लाइफ से ज्यादा अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर सुर्खियों में रहीं। ऐसे में इस मौके पर जानते हैं उनके बारे में…

chaltapurza.com

मिथुन से शादी के लिए सिंगर किशोर कुमार को छोड़ा

योगिता बाली ने पहली शादी फेमस एक्टर-सिंगर किशोर कुमार से की थी। योगिता उनकी तीसरी पत्नी थीं। इसके पहले किशोर दा की दो शादी टूट चुकी थी। किशोर और योगिता की ज्यादा नहीं बनीं। मात्र 2 साल बाद योगिता ने किशोर कुमार को तलाक़ दे दिया था। उस दौर के मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक़, योगिता की ज़िंदग़ी में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की एंट्री हो चुकी थी, इसलिए उन्होंने किशोर कुमार को तलाक़ दिया था। योगिता और किशोर का 1978 में तलाक़ हुआ। इसके एक साल के भीतर योगिता ने वर्ष 1979 में मिथुन से शादी कर ली थी। इन दोनों की शादी से किशोर कुमार बहुत नाराज हुए थे। यहां तक कि किशोर ने मिथुन की फिल्मों में गाना भी ​बंद कर दिया था।

chaltapurza.com

मिथुन ने योगिता से छुपाकर श्रीदेवी से कर ली थी शादी

शादी के बाद मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली की ज़िदग़ी अच्छी चल ही रही थी कि 1985 में मिथुन और श्रीदेवी के अफेयर की खबरे सामने आईं। यहां तक कि रिपोर्ट्स की माने तो श्रीदेवी और मिथुन दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। इस बात की पुष्टि खुद मिथुन ने एक प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान की थी। मिथुन की शादी की खबर सुनते ही योगिता बाली ने सुसाइड की कोशिश की थी। दरअसल, योगिता ने बहुत सारी हानिकारक दवाइयां एक साथ खा ली थी, जिस वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद मिथुन ने श्रीदेवी को छोड़ दिया था और वापस योगिता के पास आ गए।

chaltapurza.com

श्रीदेवी को मिथुन की दूसरी पत्नी के रूप में कर लिया था स्वीकार

एक साक्षात्कार में योगिता बाली ने इस बात का खुलासा किया था कि उनको मिथुन की दूसरी शादी के बारे में पता चल गया था। उन्होंने श्रीदेवी को मिथुन की दूसरी पत्नी के रूप में स्वीकार भी कर लिया था। उस दौर की रिपोर्ट्स के मुताबिक़, श्रीदेवी चाहती थीं कि मिथुन अपनी पहली पत्नी यानि योगिता बाली को तलाक दे दें। लेकिन हुआ यह कि जब मिथुन ने श्रीदेवी से कहा कि वह योगिता को दुख नहीं देंगे तो श्री उनसे अलग हो गई।

Actress-Yogita-Bali

कुछ समय बाद ही योगिता बाली ने मिथुन के तीसरे बच्चे नमाशी को जन्म दिया था। इसके बाद मिथुन और योगिता की ज़िंदग़ी में वापस से सब नॉर्मल हो गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, योगिता और मिथुन के 3 बेटे हैं। एक बेटी को उन्होंने गोद लिया था, जिसे वह किसी कूड़ेदान से उठाकर घर लाए थे। इन दोनों के बच्चों के नाम महाक्षय चक्रवर्ती, दिशानी चक्रवर्ती, उषमय चक्रवर्ती और नमाषी चक्रवर्ती हैं। महाक्षय चक्रवर्ती ने बॉलीवुड में फिल्म ‘जिम्मी’ से डेब्यू किया था, लेकिन वह ज्यादा फ्लॉप साबित हुए।

Read Also: एक्ट्रेस वैजयंती माला ने उनका इलाज करने वाले डॉक्टर से ही कर ली थी शादी

COMMENT