योगी सरकार का आदेश, छेड़खानी व यौन अपराध करने वालों के शहरों में लगाए जाएंगे पोस्टर

Views : 3429  |  3 minutes read
Yogi-Govt-poster-Order

उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में बेटियों और महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने और भय मुक्त माहौल तैयार करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक आदेश जारी किया है। योगी सरकार के इस आदेश के तहत अब अगर कोई भी व्यक्ति महिलाओं से छेड़खानी, दुर्व्यवहार या यौन अपराध करता है तो उसके पोस्टर में शहरों में चौराहों पर लगाए जाएंगे।

योगी सरकार ने सीएए विरोधियों के भी लगवाए थे पोस्टर

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये काम उसी तर्ज पर किया जाएगा जैसे कि कुछ महीने पहले नागरिकता संशोधन कानून यानी सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले आरोपियों के पोस्टर शहरों के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए थे। योगी सरकार के इस आदेश के तहत अब महिलाओं से दुर्व्यवहार करने वालों को महिला पुलिसकर्मियों से ही दंडित कराया जाएगा। यूपी सरकार का कहना है कि ऐसा कदम इसलिए उठाया जा रहा है, जिससे कि राज्य में महिलाओं व बच्चियों से दुर्व्यवहार करने वालों को पूरा समाज जान सके।

सरकार का दुराचियों के नाम व पहचान उजागर करना मकसद

इस आदेश के पीछे योगी सरकार का मकसद है कि दुराचियों के नाम व पहचान उजागर की जाए, जिससे उनके मन में अपराध को लेकर भय की स्थिति उत्पन्न हो और दुराचार करने से पहले सौ बार सोचना पड़े। राज्य सरकार का दावा है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए एंटी रोमियो स्क्वायड ने बेहतरीन काम किया है। स्क्वायड ने मनचलों और महिलाओं के साथ अपराध करने वालों की कमर तोड़ कर रख दी है। इसके बाद अब यह नया आदेश जारी किया है जो महिलाओं को सुरक्षा देने में सरकार सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Read More: अब नौकरीपेशा लोगों को ग्रेच्युटी के लिए नहीं करना होगा 5 साल का इंतजार

COMMENT