शहीद की पत्नी व माता-पिता को 50 लाख और नौकरी देगी योगी सरकार

Views : 3037  |  3 minutes read
Yogi-Government

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के प्रत्येक शहीद जवान के परिवार को बड़ी आर्थिक सहायता देगी। दरअसल, यूपी सरकार ने स्पष्ट किया है कि राज्य के निवासी सेना व अर्धसैनिक बलों के जवानों की शहादत पर शहीद की पत्नी व उसके माता-पिता को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा, शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व शहीद के नाम पर एक सड़क का नामकरण किए जाने की भी व्यवस्था है।

शासकीय प्रावधानों के अनुरूप मिलेगी सहायता

राज्य सरकार ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस योजना के तहत जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी शासकीय प्रावधानों के अनुरूप सहायता दी जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर कहा, ‘मैं सभी शहीदों को पुन: नमन करता हूं। हमें एवं पूरे देश को आप पर गर्व है।’

आरोग्य सेतु ऐप पूरी तरह सुरक्षित, डाटा और निजता को कोई खतरा नहीं: आईटी मंत्री प्रसाद

जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को समाजवादी पार्टी ने जवानों की जाति देखकर उनके परिवारों को मदद करने का आरोप यूपी की योगी सरकार पर लगाया था। उन्होंने मांग की थी कि आतंकी हमले में शहीद हुए गाजीपुर निवासी सीआरपीएफ जवान अश्विनी कुमार यादव के परिवार को भी 50 लाख रुपए की सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, जिसके बाद योगी सरकार ने यह बयान जारी किया है। योगी सरकार ने अपने बयान में स्पष्ट करते हुए शहीद के परिवार को राज्य की योजना में मिलने वाली सहायता और सुविधा के बारे में बताया।

UP-Govt-Scheme-For-Martyr's

COMMENT