यस बैंक ग्राहकों को मिली राहत, क्रेडिट कार्ड बिल व लोन किश्त चुकाने में होगी आसानी

Views : 2816  |  3 minutes read

यस बैंक के खाताधारकों के लिए यह खबर राहत भरी है। दरअसल बैंक ने एक बयान जारी कर कहा है कि अब बैंक ने इन्वर्ड IMPS और NEFT सेवाओं को शुरू कर दिया है जिससे ग्राहक अब दूसरे बैंक खाते से भी यस बैंक के क्रेडिट कार्ड बिल व लोन की किश्त का आसानी से भुगतान कर सकेंगे।

इसलिए दी ग्राहकों को राहत

दरअसल पिछले दिनों आरबीआई द्वारा यस बैंक पर पाबंदी लगाने की वजह से ग्राहक नेट बैंकिंग का उपयोग नहीं कर पा रहे थे ​और क्रेडिट कार्ड बिल व लोन की किश्त चुकाने में भी परेशानियां उठानी पड रही थी। इस वजह से बैंक ने यह सुविधा शुरू की है।

ग्राहकों को पुन: दिलाया भरोसा कि पैसा है सुरक्षित

इधर बैंक के नए प्रशासक प्रशांत कुमार ने एक बार पुन: बैंक के खाताधारकों को विश्वास दिलाया है कि उनका पैसा सुरक्षित है एवं घबराने वाले जैसी कोई बात नहीं है और बैंक पर लगे हुए प्रतिबंध जल्द ही हटाए जा सकते हैं।

Read More: यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के घर ईडी का छापा, मनी लॉन्ड्रिंग का केस भी दर्ज

राणा को किया था गिरफ्तार

गौरतलब है कि ईडी ने यस बैंक के वित्तीय संकट मामले में बैंक के राणा कपूर को मुख्य आरोपी बनाया था और काफी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था वहीं राणा के परिवार पर भी शिंकजा कस रखा है और सीबीआई भी इस मामले में दिल्ली,मुंबई में छापे डाल चुकी है।

 

COMMENT