यूट्यूब पर इन वीडियो को मिले सबसे ज्यादा Views

Views : 4448  |  0 minutes read

साल 2018 खत्म होने वाला है। ऐसे में यूट्यूब में इस साल इन वीडियोज को सबसे ज्यादा व्यूज मिले हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं ये वीडियोज…

1. स्पैनिश गाना ‘डेसपसिटो’ इस साल भी टॉप पर है। इसे अभी तक 5.76 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इसे पोर्टो रीको के गायक लुइ फोंसी और रैपर डैडी यांकी द्वारा गाया गया है।

 

2. इंग्लिश सिंगर एड शिरान के सॉन्ग ‘शेप ऑफ यू’ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इसे अभी तक 3.93 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

 

3. विज खलीफा का ‘सी यू अगेन’ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। इसे अभी तक 3.89 व्यूज मिल चुके हैं।

4. मार्क रॉनसन फीट ब्रूनो मार्स का गाना अपटाउन फंक इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। इसे अभी तक 3.36 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

5. पांचवे नंबर पर माशा एंड द बियर का रेसिपी ऑफ डिजास्टर है। इस वीडियो को अभी तक 3.33 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

COMMENT