पाकिस्तान के यासिर शाह ने 82 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Views : 2448  |  0 minutes read

पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह ने नया इतिहास रचते हुए 82 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ डाला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शाह ने सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 32 साल के यासिर ने अपने 33वें टेस्ट मैच में 200वां विकेट लेकर ये उपलब्धि अपने नाम की है।

बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड आॅस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर क्लेरी ग्रिमेट के नाम था, जिन्होनें 36 टेस्ट खेलकर ये उपलब्धि हासिल की थी। अबूधाबी में खेली जा रही पाकिस्तान न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का ये आखिरी टेस्ट मैच है जहां यासिर को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए केवल दो विकेट दूर थे वहीं न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अपनी पहली पारी में यासिर को ऐसा करने से रोक दिया था लेकिन दूसरी पारी में यासिर ने तीन विकेट झटककर ये कारनामा कर दिखाया।

यासिर के विकेटों का सफर:

9 मैच 50 विकेट
17 मैच 100 विकेट
33 मैच 200 विकेट

प्रधानमंत्री इमरान खान के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे गेंदबाज

इससे पहल यासिर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक मैच में सर्वाधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड में दूसरा स्थान ग्रहण किया है। यासिर ने दूसरे टेस्ट मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 184 रन देकर 14 विकेट हासिल किए थे वहीं इमरान खान ने 1982 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए लाहोर टेस्ट में 116 रन देते हुए 14 विकेट हासिल किए थे।

COMMENT