यामाहा ने लांच की नई बजट बाइक, जानिए कीमत और फीचर्स

Views : 7152  |  0 minutes read
yamaha-saluto-rx

यामाहा मोटर इंडिया ने अपनी सेल्युटो RX 110 और सेल्युटो 125 बाइक का 2019 एडिशन से अब भारत से भी पर्दा उठा दिया है। आपको बता दें कि 2019 यामाहा सेल्युटो RX 110 की कीमत दिल्ली एक्सशोरूम 52,000 रुपए बताई जा रही है।

वहीं यामाहा सेल्युटो 125 की बात करें तो इसकी कीमत दिल्ली एक्सशोरूम 59,800 रुपए तक होगी। कंपनी ने पिछले वेरिएंट के मुकाबले इसमें नए कलर्स वेरिएंट दिए हैं। आपको बता दें कि इसमें सबसे खास चीज यूनिफाइड ब्रेकिंग सिस्टम (UBS) का इस्तेमाल किया गया है।

क्या होता है UBS-

यह कम्बाइप ब्रेकिंग सिस्टम है जिसमें जब हम ब्रेक लगाते हैं तो दोनों व्हील्स के ब्रेक साथ में काम करते हैं। आपको बता दें कि भारत सरकार के नए आदेश के अनुसार 1 अप्रैल 2019 से 125cc से कम पावर वाली हर बाइक के साथ इस फीचर का दिया जाना अनिवार्य कर दिया है। आइए अब इस बाइक के बारे में और जानते हैं

पिछले वेरिएंट से तकनीकी बदलाव नहीं

इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस

सेल्युटो RX 110 चार कलर्स – मैट ग्रीन, रिट्ज़ी रैड, स्नैपी स्यान और डार्कनाइट में उपलब्ध

डार्कनाइट पेन्ट स्कीम की कीमत सामान्य से 1,000 रुपए ज़्यादा

yamaha-saluto-rx

2019 यामाहा सेल्युटो 125 को भी चार कलर्स – अर्माडा ब्ल्यू, स्पार्की स्यान, ब्रेव ब्लैक और मैट ग्रीन

सेल्युटो 125 के साथ डिस्क ब्रेक मॉडल

एक्सशोरूम कीमत 60,500 रुपए

यामाहा सेल्युटो RX 110 UBS में 110cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन

7 bhp पावर और 8.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता

यामाहा सेल्युटो 125 में 125cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन

10.1 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है

COMMENT