बढ़ते पॉल्यूशन से बचाएगा शाओमी का ये नया एंटी एयर पल्यूशन मास्क

Views : 3535  |  0 minutes read
anti air pollution mask

बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए बहुत सी टेक कम्पनियां इससे बचाव के लिए कई तरह के गैजेट और इक्विपमेंट्स बाज़ार में ला रही हैं। वहीं अब चीनी कंपनी शाओमी ने भी भारत में Mi airPOP एंटी एयर पल्यूशन मास्क की बिक्री शुरू कर दी है। फिलहाल इसे सिर्फ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट mi.com से खरीद सकते हैं।

ये तो हम सभी जानते हैं कि देश की राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है। वहीं बढ़ती ठंड के साथ इससे जुड़ी परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में डॉक्टर्स लगातार लोगों को एंटी पॉल्यूशन मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं। शाओमी के इस मास्क की कीतम 249 रुपये बताई जा रही है।

anti air pollution mask

यह Mi airPOP मास्क हवा में PM 2.5 पार्टिकल साइज का फिल्टर करता है। इस मास्क के दाईं तरफ एक बिल्ट इन फिल्टर दिया गया है। शाओमी अब तक मार्केट में कई तरह के मास्क ला चुका हैं, जिनमें एंटी फॉग मास्क भी शामिल है। हालांकि इस एंटी पॉल्यूशन मास्क के अलावा सभी मास्क सिर्फ चीन में ही बेचे जाते हैं।

कंपनी का दावा है कि Mi airPOP मास्क 99 फीसदी तक PM 2.5 फिल्टरेशन इफिशिएंसी देता है। इसमें पॉलिमर लिथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज करने में करीब 3 से 4 घंटे लगते हैं। बता दें कि शाओमी इससे पहले भी भारत में एयर प्यूरिफायर लॉन्च कर चुके हैं, जो यहां काफी पॉपुलर भी हो रहे हैं।

anti air pollution mask

इनकी कीमत दूसरे एयर प्यूरिफायर के मुकाबले कम हैं और फीचर्स भी दूसरों से बेहतर हैं। इन्हें आप स्मार्टफोन से कनेक्ट करके एयर क्वॉलिटी मॉनिटर कर सकते हैं। साथ ही आप इसे रिमोटली भी कंट्रोल कर सकते हैं। अब देखना होगा कि शाओमी का ये नया मास्क लोगों को पॉल्यूशन से बचाने में सफल साबित होगा या नहीं?

COMMENT