शियोमी के इस स्मार्टफोन में हो सकता है 48 मेगापिक्सल का कैमरा!

Views : 2652  |  0 minutes read
mi

शियोमी के नए स्मार्टफोन का टीजर जारी किया गया है। Xiaomi Redmi Pro 2 स्मार्टफोन की झलक सामने रखी है जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह वही स्मार्टफोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर होगा।

इस स्मार्टफोन को रेडमी प्रो 2 का अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो शियोमी का यह अब तक का बेस्ट कैमरा फोन होने जा रहा है।

जैसा कि टीजर से पता चलता है Snapdragon 675 इसमें दिया जा रहा है जिससे साफ हो जाता है कि इसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर काम में लिया जाएगा। क्योंकि यही Snapdragon 675 इस मेगापिक्सल सेंसर को सपोर्ट करता है।

कंपनी ने इससे पहले 48 मेगापिक्सल सेंसर पर काम करने के बारे में मीडिया को भी बताया था। ऐसे में इसी स्मार्टफोन में यह दिए जाएंगे।

xiaomi_redmi_pro_2
xiaomi_redmi_pro_2

अगर बात करें शाओमी रेडमी प्रो हैंडसेट की तो इसे चीन में जुलाई 2016 में लॉन्च किया गया था। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाला कंपनी का पहला फोन था। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर का इस्तेमाल किया गया। Redmi Pro में डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स25 प्रोसेसर का भी इस्तेमाल हुआ है।

टीजर के बाद बहुत जल्द ही स्मार्टफोन सबके सामने आ सकता है और इसके सभी फीचर्स के बारे में हम बात कर पाएंगे।

COMMENT