शियोमी कंपनी के स्मार्टफोन ने पहले ही भारत में एक बड़ा अधिकार जमा रखा है। मार्केट में आए दिन इसके स्मार्टफोन के लिए ऑनलाइन सेल लगती है। ऐसे में कंपनी भारत में अपना एक बड़ा मार्केट देख रही है।
लाइफस्टाइल सेगमेंट में अपने पोर्टफोलियो को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए Xiaomi ने भारत में अपने Mi Men स्पोर्ट्स शूज़ 2 लॉन्च कर दिए हैं। आपको बता दें कि Xiaomi ने Mi मेन्स स्पोर्ट्स शूज़ 2 के लिए अपना क्राउडफंडिंग प्रोग्राम खोला है।
क्या खास है इस जूते में
शूज 5-in-1 यूनी-मोल्डिंग तकनीक जैसी सुविधाओं के साथ आता है और इसका फिशबोन स्ट्रकचर जूते को अचानक लगे डेमेज को दूर करता है और आरामदायक कुशनिंग प्रोवाइड करवाता है।
क्या है कीमत
भारत में Xiaomi Mi Men’s Sports शूज़ की कीमत 2499 रुपये बताई जा रही है। लेकिन कंपनी शुरूआती खरीदारों के लिए ही ये ऑफर दे रही है और इसके बाद इसकी कीमतों में बढ़ोतरी की जा सकती है। दूसरी ओर, Xiaomi Mi Men’s Sports Shoes 2 6 फरवरी, 2019 से शुरू होने वाले Xiaomi के क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे जबकि इसकी शिपिंग भारत में 15 मार्च से शुरू होगी।
क्या है 5 इन 1 यूनी मोल्डिंग टेक्नोलॉजी
Mi Men’s Sports Shoes 2 को 5-इन -1 यूनी-मोल्डिंग तकनीक के साथ बनाया गया है। ये तकनीक पांच अलग-अलग सामग्रियों को जोड़ती है जो उन्हें शॉक एब्जार्बर, ड्यूरेबल और डेमेज कंट्रोलर बनाती है। इसकी फिशबोन संरचना भी इसलिए ही बनाई गई है ताकि डेमेज कंट्रोल किया जा सके। Mi Men’s Sports Shoes 2 को आसानी से मशीन वॉश में धोया जाया जा सकता है।
जूते को जाली दार कपड़े से तैयार किया गया है जिससे धोने में कोई दिक्कत नहीं आती। जूते उच्च स्तर के घर्षण को सह सकता है और जल्दी से फिसलता भी नहीं है। यूनि-बॉडी सस्पेंशन बैलेंसिंग पैच के लिए डिज़ाइन किया गया है। ये ब्लैक, डार्क ग्रे और ब्लू रंगों के विकल्पों में उपलब्ध होंगे।
कंपनी के इंडिया हेड रघु रेड्डी ने इसके लांच पर कहा कि 2019 की शुरुआत एक बहुत ही रोमांचक नोट के साथ हुई जिसमें हमारे पास पहले से ही दो नई सीरीज थीं। हमें अपने लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स की एक और नई पेशकश प्रस्तुत करते हुए खुशी हो रही है। Mi मेन्स स्पोर्ट्स शूज़ 2 हमारे क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म पर लाइव होगा। हम पॉजीटिव हैं कि हमारे नए Mi Men के स्पोर्ट्स शूज़ 2 हमारे Mi फैंस की लाइफ का हिस्सा बनेंगे। ये जूते सही दाम पर सबसे अच्छी डिज़ाइन और परफोर्मेंस देते हैं।