दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने महज़ 25 साल की उम्र में लिया संन्यास

Views : 1295  |  3 minutes read
Ashleigh-Barty-Retired

दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने महज़ 25 साल की उम्र में ही प्रोफेशनल टेनिस से संन्यास लेने का फैसला लिया है। बार्टी के इस फैसले की ख़बर से उनके प्रशंसकों और टेनिस प्रेमियों को झटका लगा है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की स्टार टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने बीते तीन साल में 3 बड़े ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। उन्होंने वर्ष 2019 में फ्रेंच ओपन, 2021 में विंबलडन और साल 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया।

सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए किया ऐलान

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए प्रोफेशनल टेनिस से रिटायरमेंट लेने का ऐलान किया। उन्होंने भावुक होते हुए वीडियो में कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि मैं यह कैसे करूंगी… यह कहना काफी मुश्किल है। मैं बहुत खुश हूं और मैं इसके लिए तैयार हूं।’

https://www.instagram.com/tv/Cbbbr7xBX7N/?utm_medium=copy_link

‘मेरा दिल जानता है कि यह मेरे लिए बिल्कुल सही फैसला’

एश्ले बार्टी ने आगे कहा, ‘मुझे बस इतना पता है कि इस समय मेरा दिल जानता है कि यह मेरे लिए बिल्कुल सही फैसला है। टेनिस ने मुझे जो कुछ भी दिया, मैं उसके लिए बहुत शुक्रगुजार हूं। लेकिन मुझे पता है कि यह सही समय है संन्यास लेने का और अपने और सपनों का पीछा करने का।’

बता दें कि यह वीडियो वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी बार्टी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘आज का दिन मुश्किल है और इमोशन्स से भरा हुआ है, क्योंकि मैं टेनिस से संन्यास लेने का फैसला ले रही हूं। मुझे यह नहीं समझ आ रहा था कि मैं इस खबर को आपसे कैसे शेयर करूं, फिर मैंने अपनी दोस्त कैसी डेलाकुआ से मदद मांगी।’

हरभजन सिंह को राज्यसभा भेज सकती है ‘आप’, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की भी संभालेंगे कमान

COMMENT