क्रिकेट विश्व कप के हाई वोल्टेज मैच रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने अपना अपराजेय रहने का रिकॉर्ड कायम रखते हुए पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। इस मैच में पहली बार ओपनिंग करने उतरी रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी निभाने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनने का गौरव हासिल किया। इस जोड़ी की शतकीय साझेदारी के दौरान कई रिकॉर्ड्स खुद ब खुद टूट गए। साथ ही दोनों बल्लेबाज भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत देने में भी कामयाब रहे।
इस मैच से पूर्व पाकिस्तान टीम के खिलाफ विश्व कप में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड सचिन और सिद्धू के नाम था, इस जोड़ी ने वर्ष 1996 के विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 90 रन की साझेदारी की थी। जिसे 16 जून को हुए मैच में रोहित-राहुल ने सबसे बड़ी ओपनिंग जोड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े। रोहित ने जहां 113 गेंदों में 140 रन बनाए, वहीं राहुल 57 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित और राहुल के बीच हुई पाकिस्तान के खिलाफ 136 रन की साझेदारी विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है। इससे पहले यह साझेदारी धवन और विराट कोहली के नाम थी, उन्होंने वर्ष 2015 के विश्व कप में एडिलेड के मैदान पर दूसरे विकेट के लिए 129 रन जोड़े थे।
इस विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में सर्वाधिक छक्के लगाने के सौरव गांगुली (17) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। रोहित अब भारत की ओर से इंग्लैण्ड की जमीन पर सबसे अधिक 18 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
रोहित और राहुल की इस मैच में शतकीय साझेदारी से पहले विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अब तक दो शतकीय साझेदारी हुई है। वर्ष 2003 में मोहम्मद कैफ और सचिन तेंदुलकर के बीच शतकीय साझेदारी हुई थी और दूसरी 2015 के विश्व कप में विराट और शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय साझेदारी की थी।
इस मैच में विश्व कप में डेब्यू कर रहे विजय शंकर ने अपने पहले मैच की पहली ही गेंद पर विकेट लिए जो ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं।
बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 336 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसका पहला विकेट 13 रन पर इमाम उल हक के रूप में गिरा। उसके बाद आये बाबर आजम ने फखर जमान के साथ टीम को आगे बढ़ाया लेकिन इस जोड़ी के बीच बढ़ती शतकीय साझेदारी को कुलदीप यादव ने तोड़ा। इसके बाद पाकिस्तान की टीम को संभलने का मौका नहीं मिला और बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लेविस नियमानुसार निर्धारित लक्ष्य 302 को हासिल नहीं कर सकी। पाकिस्तान यह मैच 89 रनों से हार गई।