मां बनने का अहसास इस दुनिया का सबसे खूबसूरत होता है। कहते हैं मां के दूध का कर्ज सबसे बड़ा होता है क्योंकि यही दूध बच्चे को मां से जोड़ता है। 1 अगस्त से 7 अगस्त तक इंटरनेशनल ब्रेस्ट फीडिंग वीक बनाया जा रहा है। इस मौके पर बॉलीवुड की नई-नवेली मॉम्स ने अपने बच्चों को ब्रेस्ट फीड कराते हुए फोटोज और वीडियो शेयर किये हैं।
समीरा ने बेटी के साथ डाली इमोशनल पोस्ट
समीरा रेड्डी ने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक अंतरराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह पर बेटी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर के साथ ही समीरा ने अपनी फीलिंग्स बताने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है। समीरा ने अपनी पोस्ट में लिखा है।
उन्होंने पोस्ट में लिखा है कि नए पिता और प्यारे लोगों, यह वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक है और यह पोस्ट आपको यह बताने के लिए है कि आप अपने बच्चे की मां के सबसे बड़े सपोर्टर हैं। मां उदास हो सकती है, आत्मविश्वास में कमी, चिंतित या तनावग्रस्त हो सकती है और ये ब्रेस्टफीडिंग को प्रभावित कर सकता है।
इन सब चीजों से मां का दूध सीधे तौर पर प्रभावित नहीं होता मगर इससे बच्चे की तरफ मां की प्रतिक्रिया में जरूर बदलाव होते हैं। अगर मां उदास होगी तो बच्चा भी कम दूध पीएगा। इसलिए नए पिताओं को अपनी पत्नी के साथ खड़े रहना चाहिए। सीमारा ने लिख कि हमें सभी महिलाओं को सपोर्ट देने की जरूरत है और उन्हें प्यार और इज्जत देने की।
https://www.instagram.com/p/B0nyVWNHSfl/?utm_source=ig_web_copy_link
ब्रेस्टफीडिंग वीक पर नेहा धूपिया ने शेयर किया था वीडियो
कुछ दिन पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी अपनी बेटी मेहर के साथ वीडियो शेयर किया था। नेहा ने भी इंटरनेशनल ब्रेस्ट फीडिंग वीक के मौके पर महिलाओं को स्वतंत्र रूप से अपने बच्चों को दूध पिलाने के लिए बढ़ावा दिया था।
नेहा ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें वो कह रही थी कि एक मां होने के नाते महिलाओं को अपने बच्चों का खास ध्यान रखना पड़ता है और ऐसे में उन्हें दूध पिलाना भी जरूरी है। मगर हमारी सोसाइटी में महिलाओं को अपने बच्चों को छिपकर दूध पिलाना पड़ता है। नेहा को लगता है कि इस बारे में बातचीत होनी चाहिए और इसमें बदलाव की आवश्यकता है।
इस इंस्टाग्राम वीडियो में नेहा अपनी बेटी मेहर के साथ खेलते, उसे प्यार करते और दूध पिलाते देख सकते हैं। इस वीडियो में नेहा ने मां बनने के अपने अनुभव भी साझा किए थे। उन्होंने बताया कि कैसे मां बनने के बाद उनकी रातों की नीदें उड़ गई हैं लेकिन इसके बावजूद वे अपनी जिंदगी से बेहद खुश हैं।
इस वीडियो में नेहा ने ब्रेस्टफीडिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि इससे उनके और उनकी बेटी के बीच का रिश्ता मजबूत हुआ है लेकिन इसमें कई बार दिक्कत भी आती है। नेहा ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि वे एक समय एयरप्लेन में थीं और मेहर को भूख लगी थी जिसकी वजह से उन्हें ब्रेस्टफीडिंग के लिए प्लेन के टॉयलेट में जाना पड़ा। ऐसे में नेहा को ये भी डर लग रहा था कि कहीं मेहर का पेट भरने से पहले सीट बेल्ट का साइन ऑन ना हो जाएं, जिससे उन्हें बीच में ही वापस आना पड़े। उस समय नेहा को लगा कि ब्रेस्टफीडिंग पर और ज्यादा स्वतंत्र नजरिए की जरूरत है।