एंड्रॉयड 13 वर्जन के साथ एक ही फोन में इस्तेमाल कर सकेंगे तीन सिम कार्ड

Views : 1569  |  3 minutes read
Three-SIM-in-One-Mobile

हालिया वर्षों में स्मार्टफोन में सिम कार्ड के इस्तेमाल करने के तरीके बदलाव देखा गया है। यह ई-सिम कार्ड की बदौलत संभव हो पा रहा है। डिजिटल हो रही दुनिया में ई-सिम के चलन में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए लगता है कि फिजिकल सिम कार्ड अब जल्द ही खत्म हो जाएंगे। आने वाले समय में सॉफ्टवेयर आधारित ई-सिम का ही दबदबा रहने वाला है। बाजार में सैमसंग, एपल और गूगल के कई फोन मौजूद हैं, जिनमें एक ई-सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है और दूसरा सिम फिजिकल है। हालांकि, अब जल्द ही यह सब खत्म होने वाला है। गूगल अपने अपकमिंग एंड्रॉयड वर्जन Android 13 के साथ इसी तरह का एक फीचर जोड़ने जा रहा है, जो एक साथ कई ई-सिम को सपोर्ट करेगा।

मल्टीपल इनेबल प्रोफाइल पर काम कर रहा गूगल

एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल मल्टीपल इनेबल प्रोफाइल (MEP) पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से एक ही ई-सिम कार्ड पर मल्टीपल प्रोफाइल एक्टिव हो सकेंगी। इसका मतलब है कि एमईपी की मदद से एक ही MEP पर दो कंपनियों के सिम एक्टिव हो सकेंगे। यदि गूगल इस फीचर को एंड्रॉयड 13 के साथ जारी करता है तो आप एक ही फोन में तीन सिम कार्ड एक साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। आने वाले समय में फ्लैगशिप फोन में तीन सिम कार्ड का सपोर्ट मिल सकता है, जिनमें एक फिजिकल सिम होगा और अन्य दो ई-सिम होंगे। आपको बता दें कि एंड्रॉयड 13 का बीटा वर्जन इस महीने के अंत तक रिलीज हो सकता है। वहीं, इसका फाइनल अपडेट जुलाई में जारी किया जा सकता है।

जान लीजिए क्या होता है ई-सिम?

ई-सिम का पूरा नाम एम्बेडेड सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (Embedded Subscriber Identity Module) है। यह स्मार्टफोन में लगने वाला एक वर्चुअल सिम होता है। ई-सिम के जरिए आप फोन, मैसेज समेत सभी काम कर पाएंगे, लेकिन आपको इसे फोन में लगाने की जरूरत नहीं होगी। यह एक सॉफ्टवेयर आधारित सिम कार्ड होता है, जिसे एक मैसेज या ई-मेल के जरिए एक्टिव करना होता है।

किसी भी व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक मैसेज के लिए एडमिन जिम्मेदार नहीं होंगे: हाईकोर्ट

COMMENT