दुनिया की प्रतिष्ठित खेल पत्रिका माने जाने वाली ‘विजडन पत्रिका’ ने इस दशक के टॉप-5 क्रिकेटरों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस दशक के अंत में और वर्ष 2019 के आखिर में विजडन ने उन खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया है, जिन्होंने पिछले दस साल में क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाया है। विजडन ने दशक के टॉप-5 क्रिकेटरों की लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को शामिल किया है। इस नामी क्रिकेट पत्रिका ने लिस्ट में एक महिला क्रिकेटर को भी जगह दी है।
जानकारी के बता दें कि विजडन पत्रिका को क्रिकेट की बाइबिल भी कहा जाता है। इसकी वजह है कि यह मैगजीन क्रिकेट को सदियों से कवर करती आ रही है। विजडन ने जिन 5 खिलाड़ियों को दशक का महान खिलाड़ी बताया है, उनमें टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली का नाम भी शामिल है। कोहली ने पिछले एक दशक के दौरान बहुत कुछ हासिल किया है। इतना कि वर्तमान क्रिकेट की दुनिया का कोई भी बल्लेबाज खिलाड़ी उनके आस-पास भी नहीं दिखता है।
टॉप-5 क्रिकेटर्स में महिला खिलाड़ी पैरी भी शामिल
विजडन पत्रिका के दशक के टॉप-5 क्रिकेटरों की लिस्ट में एक ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी एलिस पैरी भी शामिल हैं। विराट कोहली और एलिस पैरी के अलावा इस लिस्ट में दशक के तीन दिग्गज और शामिल है। विजडन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज एबी डिविलियर्स और दक्षिण अफ्रीक के ही फास्ट बॉलर डेल स्टेन को भी दशक के टॉप पांच खिलाड़ियों में शामिल किया है। इन पांच क्रिकेटरों ने पिछले एक दशक में काफ़ी कुछ हासिल किया है और क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।
Read More: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को कैबिनेट की मंजूरी, रक्षा मंत्री से सीधे कर सकेंगे मुलाकात
विजडन पत्रिका ने विराट कोहली को इसलिए चुना
विराट कोहली के एक दशक के शानदार प्रदर्शन ने विजडन पत्रिका को उन्हें लिस्ट में शामिल करने पर मजबूर कर दिया। कोहली इस दशक के वो महान खिलाड़ी हैं जिनके रिकॉर्ड बोलते हैं। वर्ष 2010 से 2019 तक विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें उनके रिकॉर्ड सात दोहरे शतक और 69 शतक भी शामिल हैं। क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर देनी वाली बात यह है कि इस दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर जो खिलाड़ी है, उससे विराट कोहली ने 5775 रन ज्यादा बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने दूसरे नंबर के खिलाड़ी से 22 शतक ज्यादा लगाए हैं। ऐसे में इस दशक की टॉप लिस्ट में उनका होना तय था।