बॉलीवुड के ‘किंग खान’ कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान पिछले लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दे पाए हैं। उनकी आखिरी फिल्म साल 2018 में आई ‘ज़ीरो’ थी। लगातार फ्लॉप फिल्मों से परेशान शाहरुख ने इसके बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है। वहीं, मीडिया में चल रही ख़बरों के अनुसार शाहरुख हॉलीवुड की फिल्म ‘किल बिल’ के हिंदी रीमेक में लीड रोल प्ले करते दिखेंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने क्वांटिन तर्नतीनो की फिल्म ‘किल बिल’ का हिंदी रीमेक बनाने के सभी राइट्स खरीद लिए हैं। लेकिन मीडिया में चल रही इस तरह की तमाम ख़बरें फ़ेक हैं, इस बात की पुष्टि खुद निखिल द्विवेदी ने की है।
प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने ट्विट कर बताया सच
बॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर निखिल द्विवेदी ने मीडिया में चल रही ख़बरों को कोरी अफ़वाह बताया है। उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, ‘फ़ेक अलर्ट.. ‘किल बिल’ रीमेक और शाहरुख खान के फिल्म का हिस्सा बनने की ख़बरें पूरी तरह झूठ है। जिस समय यह होगा सपने पूरे होने जैसा होगा.. ख़ासकर मेरे लिए उनके साथ काम करना (मैं उनकी ओर देख रहा हूं और उनसे बहुत प्यार करता हूं)। लेकिन यह मनगढ़त ख़बर किसी की मूर्खतापूर्ण और कोरी कल्पना भर है!’
#FAKENEWSALERT on #KillBillRemake & @iamsrk being a part of it. Absolute RUBBISH. While it ll b a dream come true for just anyone &"especially me" to work wth him in any capacity, (I look up to him &love him so much) but ths news is a figment of someone's silly &lazy imagination!
— Nikhil Dwivedi (@Nikhil_Dwivedi) September 29, 2019
मीडिया में चल रही फ़ेक रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा था कि ‘किल बिल’ का हिंदी रीमेक एक क्लासिक एक्शन फिल्म होगी। इस फिल्म के हिंदी रीमेक को अनुराग कश्यप डायरेक्ट करेंगे। एक न्यूजपेपर मिड डे ने अपनी ख़बर में प्रकाशित किया था कि निखिल द्विवेदी ने किल बिल फिल्म के राइट्स साल की शुरुआत में खरीदे थे, अब वह इस पर काम शुरु करने वाले हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि शाहरुख को इस फिल्म में बिल का किरदार ऑफर किया गया है।
Read: पूर्व पीएम वाजपेयी को हराने वाले माधवराव सिंधिया के नाम दर्ज है लगातार 9 जीत का रिकॉर्ड
न्यू प्रोजेक्ट साइन करेंगे तो खुद बताएंगे किंग खान
शाहरुख खान ने कुछ समय पहले मीडिया द्वारा पूछे गए उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के सवाल के जवाब में कहा था कि वे कोई भी नया प्रोजेक्ट साइन करेंगे तो खुद उसकी जानकारी देंगे। हाल में ख़बरें आई थी कि शाहरुख ‘टेड टॉक इंडिया नई सोच’ शो को होस्ट करेंगे। लेकिन इस बात की भी अभी पुष्टि नहीं हुई है। फ़िलहाल किंग खान के होम प्रोड्क्शन रेड चिलीज ने वेब सीरीज ‘बेताल’ प्रोड्यूस की है। बता दें, शाहरुख खान की कंपनी ने नेटफ्लिक्स के साथ बेताल समेत पांच ऑरिजनल वेब सीरीज के लिए 50 करोड़ की डील साइन की है।