फाइव स्टार होटल जैसी इस जेल में जाने को बेताब हैं युवा, जानबूझकर कर रहे हैं क्राइम

Views : 7026  |  0 minutes read

अगर आपको पूरे दिन बिना कोई काम किए फ्री में शानदार खाना, ठंडा पानी, रहने के लिए एक शानदार जगह, सोने के लिए बिस्तर, वो भी सब कुछ एकदम फ्री, तो यह सुनकर आपका रिएक्शन कैसा होगा? ये पढ़ते हुए हम आपके चेहरे पर हल्की सी खुशी के साथ तरह तरह की शंकाओं के बादलों की छाया साफ देख सकते हैं। चलिए खुशी को बने रहने दीजिए और शंकाएं सारी हम आपकी दूर कर देते हैं।

हम जिस सपनों की दुनिया की बात कर रहे हैं उसका नाम जेल हैं, जी हां, जेल, सही पढ़ा आपने। अब आपकी खुशी की जगह जिज्ञासा ने ले ली है। लेकिन ख़बर यह है कि नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में एक नई जेल बनाई गई है जिसका नाम है मंडोली जेल, जहां जाने के लिए बेरोज़गार युवा जानबूझ कर क्राइम कर रहे हैं।

इन लोगों में ज्यादातर वो लोग हैं जो काफी समय से रोजगार की तलाश में है लेकिन सफलता हाथ नहीं लग रही या फिर कुछ वो हैं जिनके परिवार वाले उनसे कई वजहों से परेशान है। इसलिए इन सभी को आजकल जिंदगी का सुकून मंडोली जेल में दिखाई दे रहा है। पर ऐसा क्यों? आइए यह भी बताते हैं।

फिलहाल जो कैदी जेल में हैं वो बताते हैं कि इनसे पहले जो कैदी यहां से छूटे हैं वो इस जेल की जमकर तारीफ करते हैं। उनका कहना है कि यह जेल बहुत ही शानदार जगह है। रोज अलग-अलग तरह की सब्जियां और गाढ़ी दाल के साथ शानदार खाना मिलता है, वहीं सप्ताह में एक बार खीर परोसी जाती है। सब कुछ यहां एकदम फ्री मिलता है। इसके अलावा जेल की दीवारें सुंदर पैटिंग्स से सजी हुई भी है।

पुलिस वालों ने बताया कि बेरोजगार युवा सबकुछ छोड़कर जेल में आ रहे हैं। वहीं युवा कैदियों का कहना है कि साहब हमारे पास खाने-पीने के लिए कोई जुगाड़ नहीं है और रोजगार मिल नहीं रहा तो हमनें इस शानदार जेल के अंदर जाने का फैसला किया। इसके लिए हमनें छोटा-मोटा अपराध करना मुनासिब समझा जिससे कि हमारी जेल में एंट्री हो जाए।

इसके अलावा जेल अधिकारियों का कहना है कि ठंड में यहां कैदियों की संख्या अचानक से बढ़ जाती है। कुछ ऐसे लोग भी आते हैं जो ठंड रहने तक अपनी जमानत भी नहीं करवाते हैं।

अब आप ही अंदाजा लगाइए कि देश के युवाओं के क्या हाल हैं? बेरोज़गारी इस तरह पांव पसार रही है कि लोग अब खाने और रहने के लिए जेल जाने को तैयार हैं !

COMMENT