करीना कपूर खान को इंडस्ट्री की स्टाइलिश दीवा माना जाता है। माना जाता है कि उन पर हर आउटफिट अच्छा लगता है। साथ ही वे कॉन्फीडेंस से कपड़े पहनती हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी में झलकता है। बॉलीवुड के बिजी कॅरियर के बीच करीना इन दिनों छोटे परदे पर ‘डांस इंडिया डांस’ के सातवें सीजन में बतौर जज भी नज़र आ रही हैं। जाहिर है उनके स्टाइलिश का ध्यान खास तौर पर उनके आउटफिट पर रहता है क्योंकि वे शो का मैन अट्रैैक्शन है। उनके डिजाइनर्स खास तौर उनके लिए ऐसे परिधान तैयार करते हैं, जिनमें वे सबसे अलग और सुंदर दिखें।
https://www.instagram.com/p/B0lvBmDHMdo/?utm_source=ig_web_copy_link
हाल ही शो के शूट के दौरान करीना ने न्यूड कलर की शिमर साड़ी पहनी। जाहिर है इसमें उनका अंदाज दिलकश था लेकिन आमतौर पर बेबो को पसंद करने वाले फैैंस को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आया या यूं कहें कि उन्हें डीआईडी के लिए उनका यह आउटफिट समझ नहीं आया। दरअसल जैसे ही करीना की शिमर साड़ी वाली फोटोज वायरल हुईं तो कुछ लोेगों ने उनकी आलोचना करना शुरू कर दिया।
कुछ लोगों का कहना था कि रियलिटी शो के हिसाब से इस तरह की साड़ी सही नहीं लग रही है। इसके अलावा लोगों को यह भी लग रहा था कि बेबो ज्यादा ही भड़काउ कपड़े पहन रही हैं, वे रियलिटी शो में जा रही हैं किसी पार्टी में नहीं, वहीं कुछ ने तो उन्हें माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर जैसे कपड़े पहनने की सीख भी दे डाली।
वहीं, दूसरी और करीना के फैंस को उनका यह साड़ी लुक काफी पसंद आ रहा है और वे उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/B0lgP9qHrlj/?utm_source=ig_web_copy_link