बर्निंग कार: आखिर क्यों लग जाती है चलती गाड़ियों में आग?

Views : 3684  |  0 minutes read

आपने सुना भी होगा और देखा भी होगा। आजकल कई ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जहां चलती कारों और यहां तक कि बाइक में भी आग लग जाती है। ऐसी ही घटना हाल ही दिल्ली में सामने आई जिसमें एक महिला और दो बच्चों की मौत हो गई। कुछ लोगों का तर्क है कि गाड़ी पुरानी हो जाने से ऐसा होता है लेकिन ऐसा नहीं है। यहां तक कि नई गाड़ियों तक में ये घटनाएं सामने आ रही हैं।

अधिकतर यही कहा जाता है कि गाड़ी में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग जाती है। लेकिन सिर्फ इस शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार मानकर आप आने वाली मुसीबत के लिए तैयार नहीं रह पाओगे। ऑटो एक्पर्ट की राय के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। उनका मानना है कि थोड़े से पैसे बचाने के लिए हम अपनी जान जोखिम में डाल बैठते हैं।

क्यों लग जाती है चलती कार में आग

एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोग कई बार पैसों को लेकर लालच कर जाते हैं और वही उन पर भारी पड़ जाता है। लोग अपनी कार में स्टीरियो, सिक्योरिटी सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसी अहम चीजें सर्टीफाइ कंपनियों व शोरूम से नहीं लगवाते और सस्ते के चक्कर में गली-मोहल्लों में खुली दुकानों से लगवाते हैं। ऐसे में ढीली तारें या फिर गलत फिटिंग के कारण शॉर्ट सर्किट की समस्या आती है और कार में भयानक आग लग जाती है।

इसमें ऐसी कई चीजें है जिन पर लापरवाही हो जाती है।  नई कार की फ्री सर्विस खत्म होने के बाद अधिकतर लोग खुली दुकानों पर ही सर्विस के लिए जाते हैं। इसके अलावा कई खुली दुकान वाले सर्विस के नाम पर वॉल और ऑयल चेंज कर देते हैं और बाकी चीजें रह जाती हैं। ऐसे में खतरा बढ़ता ही है। देखा जाता है कि किट लगाने के लिए वायरिंग में कट लगाया जाता है, इससे भी शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

क्या करना चाहिए, कैसे बचें इससे

कार की सर्विस पर खास तौर पर ध्यान दें। सही समय पर ऑयल, फिल्टर, कूलेंट बदलवाएं इससे कार ठीक रहेगी। कार में फालतू की चीजें ना लगाएं। ध्यान रहे सीएनजी या एलपीजी किट अधिकृत डीलर से लें और उनसे ही फिट कराएं। इसके अलावा शीशा तोड़ने के लिए हथौड़ा कार में हमेशा रखें।

इसके अलावा एक कैंची भी रखनी चाहिए ताकि एमरजैंसी में सीट बेल्ट लॉक होने पर उसे काटा जा सके। हर तीन साल में सीएनजी किट और वायरिंग की जांच जरूर करवा लें। ध्यान रहे सीएनजी किट में वायरिंग इंजन के अंदर होनी चाहिए। पुराने सिलेंडर का उपयोग ना करें। लोकल सीएनजी किट ना लगाएं।

COMMENT