अमिताभ ने गिफ्ट में मिली करोड़ों की रॉल्स रॉयस बेची, कार के फीचर्स यहां जान लो

Views : 6860  |  0 minutes read

अमिताभ बच्चन कई चीजों के लिए जाने जाते हैं। उनमें से एक है लक्जरी कारें। कई बार इन लग्जरी कारों के लिए उनका प्यार सामने दिखाई देता है हालांकि इस बार अपने कलेक्शन में नई कार जोड़ने के बजाय बॉलीवुड सुपरस्टार ने अपने बेशकीमती कारों में एक को बेच डाला।

बच्चन ने कथित तौर पर अपने रोल्स रॉयस फैंटम को बेच दिया है। उन्हें ये लग्जरी कार विधु विनोद चोपड़ा द्वारा गिफ्ट की गई थी जब दोनों ने बॉलीवुड फिल्म एकलव्य: द रॉयल गार्ड पर काम किया था। 2007 में जब कार पहली बार खरीदी गई थी, तब इसकी लागत 3.5 करोड़ रुपये थी।

अमिताभ बच्चन ने ये गाड़ी किसको बेची है इसके बारे में अभी फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। गाड़ी को कितने रूपए में बेचा गया है इसके बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है कि किसी बिजनेस मैन को यह कार बेची गई है।

अमिताभ बच्चन के पास कई ऐसी शानदार कारें हैं। जिनमें एक रेंज रोवर, एक लेक्सस एसयूवी, एक बेंटले जीटी, और भी बहुत कुछ। उन्हें अक्सर शहर में ड्राइविंग करते हुए देखा जाता है। काम की बात करें तो बच्चन आगामी थ्रिलर फिल्म बदला में दिखाई देने के लिए तैयार हैं, जो सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित है और उनके साथ तापसी पन्नु नजर आने वाली हैं।

लग्जरी कारों की जब भी बात आती है तो रोल्स रॉयस को हमेशा याद किया जाता है। रोल्स रॉयस फेंटम कंपनी की गाड़ी में 6749 सीसी का इंजन दिया जाता है। इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया जाता है।

कंपनी ने इस मॉडल को पहली बार 2003 में लांच किया था। 2017 में इस मॉडल को बनाना कंपनी ने बंद कर दिया था। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 8.99 करोड़ रूपए बताई जाती है। इसके मायलेज की बात करें तो ये 9.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इसको दौड़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें कई आकर्षक फीचर्स भी हैं जैसे वैदर सनरूफ, एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट, क्लाइमेट कंट्रोल, जीपीएस, शानदार इन्फोटेंमेंट सिस्टम। इसके रूफ में खास किस्म के ग्लास का इस्तेमाल किया गया है जिसमें रात को तारों जैसा आसामान नजर आता है।

COMMENT