चीन में कहर बरपा चुका कोरोना वायरस अब दुनिया के अन्य देशों में भी फैलने की तरफ आगे बढ रहा है। इस बीमारी के भयानक रूप पर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बेहद चिंता व्यक्त की है वहीं जापान पहुंचे एक क्रूज में भी कई यात्रियों के इस वायरस से संक्रमित होने का मामला सामने आया है।
डब्लूएचओ डायरेक्टर ने जताई चिंता-
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल डॉ. टेड्रोस घेब्रेइसस ने अपने एक बयान में बताया कि जिस तरह यह बीमारी दुनियाभर में फैलने की तरफ आगे बढ रही है इस पर नियंत्रण कर पाना मुश्किल है और अन्य देशों में भी इस तरह के मामले रोज आ रहे हैं।
जापान पहुंचे क्रूज में कोरोना वायरस-
जापान पहुंचे एक यात्री क्रूज में कोरोना वायरस से कई लोग संक्रमित होने का एक बडा मामला सामने आया है। डायमंड प्रिंसेस नामक इस क्रूज शिप में सवार 3500 यात्रियों में से लगभग 136 यात्रियों को इस वायरस से संक्रमित होना बताया जा रहा है। हालांकि इस बात की खबर लगते ही जापान सरकार ने क्रूज को तटीय शहर योकोहामा में तुरंत रोक दिया और चिकित्सकों की टीम सेना की मदद से सभी यात्रियों की जांच में जुटी हुई है व पीडितों को एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
Read More: टाटा व अडानी सहित कई कंपनियों ने प्राइवेट ट्रेन चलाने के लिए दिखाई दिलचस्पी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिलाया मदद का भरोसा-
दुनिया भर में दहशत फैला रहे कोरोना वायरस को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी चिंतित हैं और उन्होंने कहा है इस बीमारी की लडाई में वह चीन के साथ खडे हैं और मिलकर मुकाबला करेंगे। ट्रंप ने कहा है कि यह वायरस अमेरिका,भारत सहित दुनिया के कई देशों में पहुंच रहा है।
चीन में मरने वालों की संख्या 900 पार-
चीन में पनपी इस गंभीर बीमारी की वजह से अब तक मरने वालों की संख्या 900 के पार जा रही है। कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की यह संख्या चीन में करीब 17 वर्ष पहले फैली सार्स बीमारी से ज्यादा हो गई है। गौरतलब है कि सन 2003 में सार्स वायरस की वजह से लगभग 750 लोगों की जान चली गई थी।