डब्ल्यूएचओ ने की पीएम मोदी की तारीफ़, कोरोना से लड़ने के प्रयासों को बताया बेहतरीन

Views : 2602  |  3 minutes read
WHO-praised-Modi

विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोरोना के खिलाफ उठाए कदमों की सराहना की है। डब्ल्यूएचओ ने भारत में कोरोना संकट के बीच उठाए कदमों को बेहतरीन बताया। संगठन के प्रमुख टी ए गेब्रेयेसस ने कहा कि जहां लॉकडाउन करके पीएम मोदी ने कोरोना के चैन को तोड़ने की कोशिश की, वहीं इस दौरान उनके द्वारा गरीबों के लिए उठाए गए कदम भी सराहनीय हैं। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि गरीबों के लिए भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने जो आर्थिक राहत पैकेज का ऐलान किया, वो इस संकट की घड़ी में बेहद कामगार है।

मोदी ने भी जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखा

डब्ल्यूएचओ ने पीएम मोदी के 80 करोड़ लोगों को खाने का मुफ्त राशन देने के ऐलान को सराहनीय बताया। संगठन ने कहा कि अगले 3 महीनों के लिए गरीब लोगों के लिए जो कदम भारत सरकार ने उठाए हैं वो काफी अच्छे हैं। विश्व की कई सरकारों ने सामाजिक कल्याण के लिए कुछ अच्छे कदम उठाए और ये सुनिश्चित किया कि उन लोगों को खाने-पीने और दूसरी जरूरी वस्तुओं की दिक्कत न हो। ऐसे में पीएम मोदी ने भी अपनी जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखा है ताकि देश में किसी को भी परेशानी न हो।

कोरोना वायरस के संकट पर पीएम मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिया ये आश्वासन

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी डब्ल्यूएचओ ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगाए जनता कर्फ्यू और लॉकडाउन की सराहना की थी। संगठन ने कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री ने जल्द ही कोरोना के खिलाफ एक्शन प्लान बना लिया। डब्ल्यूएचओ ने 23-24 मार्च को उम्मीद जताते हुए कहा था कि भारत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई की अगुवाई करेगा और जल्द ही इससे उपजे हालातों पर काबू भी पा लेगा।

COMMENT