पीएम मोदी वायरल फोटो में जिस नन्ही बच्ची के साथ खेल रहे वह कौन है?

Views : 6876  |  0 minutes read
chaltapurza.com

नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में यह लगातार दूसरा कार्यकाल है और ज्यादातर मौकों पर उन्हें गंभीर मुद्रा में देखा जाता है। लेकिन कई बार वे ख़ासतौर पर बच्चों के साथ कुछ अलग अंदाज में भी दिख जाते हैं। बच्चों के प्रति उनका विशेष लगाव कई मौकों पर देखा गया है। मंगलवार को भी पीएम मोदी का बच्चों से यह लगाव और अंदाज देखने को मिला। मौका था एक राज्यसभा सांसद के परिवार समेत प्रधानमंत्री से मिलने का। इस मुलाक़ात की पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो शेयर की, जिसमें वे नन्ही बच्ची के साथ खेलते नज़र आ रहे थे। इसके बाद यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वह नन्ही बच्ची कौन थी? आइए हम आपको बताते हैं उस क्यूट सी बच्ची के बारे में..

chaltapurza.com

पीएम ने सांसद की पोती को अपनी गोदी में बिठाया

दरअसल, राज्यसभा सांसद अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिले तो उस वक़्त उनके साथ उनकी छोटी सी पोती भी थी, जिसे देख पीएम ने उसे अपनी गोदी में बैठा लिया और उसे खिलाने लगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल से दो तस्वीरे शेयर की गईं। इन तस्वीरों में मोदी एक छोटे बच्चे को गोद में लिए उसके साथ खेलते दिख रहे हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि- एक बहुत ख़ास दोस्त आज मुझसे मिलने संसद में आया।

chaltapurza.com
प्रधानमंत्री मोदी से मिलने पहुंचे थे राज्यसभा सांसद सत्यनारायण

मध्य प्रदेश के उज्जैन में रहने वाले बीजेपी राज्यसभा सांसद सत्यनारायण जटिया मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने संसद पहुंचे थे। उनके साथ उनका परिवार था, जिसमें उनकी पत्नी, बेटा, बहू और एक छोटी सी पोती भी शामिल थी। जैसे ही पीएम मोदी ने छोटी बच्ची को देखा उसे अपनी गोद में उठा लिया। प्रधानमंत्री नन्ही मेहमान को उछाल-उछाल कर खिलाने लगे। इस दौरान वे बड़े खुश नज़र आ रहे थे।

Read: पंकज आडवाणी दुनिया के इकलौते खिलाड़ी जो विश्व स्तर पर खेलते हैं स्नूकर और बिलियर्ड्स

पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ बच्ची भी काफी खुश नज़र आ रही थीं। पीएम ने उस नन्ही मेहमान बच्ची के लिए कुछ चॉकलेट्स भी मंगवाई थी, जो फोटो में टेबल पर रखी हुई नजर आई। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी सांसद सत्यनारायण जटिया की साढ़े आठ महीने की पोती का नाम रुद्राक्षी जटिया है। पीएम मोदी ने बच्ची के साथ खेलते हुए कुछ समय बिताया और फिर नन्ही बच्ची के परिवार के साथ फोटो भी लीं। फोटो में बच्ची किसी नन्ही परी से कम नहीं लग रही है। इस कारण यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

COMMENT