3600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में क्रिश्चयन मिशेल की गिरफ्तारी के बाद सरकार को अब दूसरी बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। घोटाले में आरोपी राजीव सक्सेना और दीपक तलवार को भारत लाया गया है। भारत पहुंचने के बाद ईडी ने राजीव सक्सेना और दीपक तलवार को गिरफ्तार कर अपने ही दफ्तर में रखा है।
संयुक्त अरब अमीरात की सरकार से बीते साल ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल (3,600 करोड़ रुपये के VVIP चॉपर डील में बिचौलिये की भूमिका निभाने का आरोप) के प्रत्यर्पण के बाद लॉबिस्ट राजीव सक्सेना के प्रत्यर्पण की कोशिशें तेज हुई। आखिरकार उसे सऊदी अरब अमीरात से गिरफ्तार किया गया। वहीं राजीव सक्सेना के साथ मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दीपक तलवार की भी गिरफ्तारी हुई।
इस वीवीआईपी घोटाले और क्रिश्चयन मिशेल के बारे में जानने के बीच हमें यह जानना भी जरूरी है कि आखिर ये राजीव सक्सेना और दीपक तलवार कौन है?
कौन हैं राजीव सक्सेना
अगस्ता वेस्टलैंड केस में प्रवासी भारतीय राजीव सक्सेना और उनकी पत्नी शिवानी को आरोपी बनाया गया है। दोनों दुबई की कंपनी UHY Saxena and Matrix Holdings के डायरेक्टर हैं। इसके अलावा राजीव सक्सेना एक और कंपनी इंटरसेलर टेक्नोलॉजिज लिमिटेड के निदेशक और शेयरहोल्डर हैं जो कि मॉरीशस में है। दोनों पर चॉपर डील में मनी लांड्रिंग के आरोप हैं।
वहीं राजीव सक्सेना जो कि पेशे से एक वकील हैं वो गौतम खेतान के भी करीबी बताए जाते हैं।
कौन हैं दीपक तलवार
राजीव सक्सेना के साथ दीपक तलवार पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। तलवार पर फॉरेन कॉन्ट्रिब्यूशन रेगुलेशन एक्ट (FCRA) के उल्लंघन में एनजीओ के जरिए 90 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड लेने के आरोप हैं। दीपक तलवार के दुबई फरार होने के बाद उनकी 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का भी खुलासा हुआ है।