अगर आप राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां उदयपुर घूमना न भूलें। उदयपुर को झीलों की नगर कहा जाता है। उदयपुर में झीलों के साथ अन्य कई खूबसूरत जगह हैं जहां आप जाकर प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कर सकते हैं। जानिये, उदयपुर में कब और किन-किन स्थानों पर घूमा जाए-
राजस्थान का सबसे खूबसूरत शहर-
उदयपुर राजस्थान का सबसे खूबसूरत शहर है और इसकी स्थापना महाराणा उदयसिंह ने की थी। यह ऐसा शहर है जहां आप कम बजट में आसानी से घूम सकते हैं।
सिटी पैलेस-
उदयपुर में ऐतिहासिक दृष्टि से घूमने की जगह यहां का सिटी पैलेस है जो अपनी स्थापत्य कला के लिए आकर्षण का केंद्र है। सिटी पैलेस सुबह 9 बजे से शाम 4 चार बजे तक खुलता है और पर्यटकों को इस महल में प्रवेश कर घूमने के लिए निर्धारित फीस चुकानी पडती है।
सहेलियों की बाड़ी-
सहेलियों की बाड़ी उदयपुर में बेहद आकर्षक जगह है जहां संगीतमय फव्वारे भी पर्यटकों का मन मोह लेते हैं। यह स्थल भी रोज सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों के लिए खुला रहता है।
Read More: कम पैसे में विदेश जाकर घूमने की जगह है थाइलैंड, जानें बजट
फतेह सागर-
झीलों की नगरी उदयपुर में फतेह सागर झील एक शानदार दर्शनीय स्थल है और इस जगह पर आप सैर करने के साथ वोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इनके अलावा आप उदयपुर में महाराणा प्रताप स्मारक,गुलाब बाग,करणी माता मंदिर, रोप वे, संग्रहालय, शिल्प ग्राम व अन्य कई झीलों को घूमकर कर आनंद ले सकते हैं। मात्र 10 हजार के बजट में और सिर्फ दो दिन में आप उदयपुर के सभी दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं।