कहां से आया ‘हाउ इज द जोश’ डायलॉग, जानकर बचपन के दिनों में खो जाएंगे

Views : 4321  |  0 minutes read

आपने पिछले कुछ दिनों से लगभग हर जगह 5-6 लोगों के झुंड को ‘हाउ इज द जोश’ बोलते हुए देखा होगा। फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ का यह डायलॉग हर किसी की जुबां पर इन दिनों चिपका हुआ है। पॉलिटिकल लीडर्स हों या अन्य फिल्मी सितारे हर कोई हाउ इज द जोश पूछ रहा है।

अब यह डायलॉग इतना पॉपुलर हो चुका है तो इसके बारे में जानने की उत्सुकता भी लोगों की बढ़ गई है कि कहां से आया है यह डायलॉग, इसके पीछे किसका आइडिया था?

आइए सबकुछ बताते हैं आपको…

इस डायलॉग के पीछे की कहानी बताते हुए उरी फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर बताते हैं कि यह लाइन उन्होंने अपने बचपन के दिनों से ली है। आदित्य बताते हैं “मेरे काफी दोस्त डिफेंस में है, नए साल की पार्टी के लिए हम दिल्ली में एक जगह जाते थे।

तब वहां मौजूद एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर हम सभी को लाइन में लगाकर यह लाइन बोलते थे। उस दौरान उनके हाथ में एक चॉकलेट होती थी और वो बोलते, ‘हाउ इज द जोश?’ फिर जो सबसे ज्यादा तेज…’हाई सर!’ बोलता वो चॉकलेट उसे ही मिलती।

इसके आगे बताते हुए आदित्य कहते हैं मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह डायलॉग इतना हिट हो जाएगा। हालांकि मैंने यह भी देखा है कि सेना के लोग इस लाइन का बहुत कम इस्तेमाल करते हैं।

गौरतलब है कि फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। 200 करोड़ तक पहुंच चुकी यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

COMMENT