कोरोना संकट में व्हाट्सएप का बड़ा फैसला, मैसेज फॉरवर्डिंग पर इस तरह लगाई लगाम

Views : 3833  |  3 minutes read

देश व दुनिया में कोरोना प्रकोप के बीच अफवाहों व भ्रामक मैसेज पर नियंत्रण करने के लिए व्हाट्सएप ने मंगलवार को एक बड़ा फैसला लिया है और मैसेज फॉरवर्ड करने की लिमिट तय कर दी है। जानिये इस बारे में-

पहले थी यह सुविधा, अब हो गया ऐसा

गौरतलब है कि दुनिया में सोशल मीडिया एप में व्हाट्सएप एक बड़ा प्लेटफार्म है जहां रोज करोडों यूजर्स मैसेज,फोटो,वीडियो फॉरवर्ड करते हैं। पहले किसी भी तरह के मैसेज को एक बार में 5 व्यक्तियों या ग्रुपों में भेजा जा सकता था लेकिन वर्तमान में कोरोना संकट व अफवाहों,गलत सूचनाओं को देखते हुए व्हाट्सएप ने कडा कदम उठाया है और अब किसी भी मैसेज को एक बार में सिर्फ एक ही यूजर को भेजा जा सकेगा।

Read More: सोशल मीडिया पर चल रही कोरोना की 80 फीसदी तक न्यूज फेक: सर्वे

पिछले वर्ष व्हाट्सएप ने लगाया था लेबल

इससे पहले कंपनी ने पिछले साल 5 बार से ज्यादा फॉरवर्ड होने वाले मैसेज पर एक तरह का लेबल लगाना शुरू किया था जिससे यूजर्स को मालूम हो जाए कि यह मैसेज फॉरवर्ड किया हुआ है और अब इसी तरह कोरोना संकट के बीच गलत खबरों के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है और अब यूजर्स एक बार में सिर्फ एक इंसान तक ही मैसेज भेज सकेंगे।

 

COMMENT