भारत में जल्द ऑफिशियल लॉन्च होगा व्हाट्सएप पे, एनपीसीआई से मिली हरी झंडी

Views : 3569  |  3 minutes read

भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रिय व उपयोग में लिए जाने वाले मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के जरिये जल्दी ही आप आने वाले दिनों में किसी को पेमेंट भी कर पाएंगे। व्हाट्सएप पे (Whats App Pay) जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है क्यों कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (N.P.C.I) ने लाइसेंस को हरी झंडी दे दी है।

दो साल से तैयारी चल रही थी तैयारी-

फेसबुक के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप से पेमेंट को लेकर पिछले करीब दो साल से तैयारियां चल रही थी और इसका ऑफिशियल लॉन्च इंडिया में लंबे से पेंडिंग चल रहा है।

डिजिटल पेमेंट सर्विस का लाइसेंस पास-

मिली जानकारी के मुताबिक नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (N.P.C.I) ने व्हाट्सएप के भारत में डिजिटल पेमेंट सर्विस देने के लाइसेंस को पास कर दिया है और जल्दी ही आने वाले दिनों में व्हाट्सएप पे ऑफिशियल लॉन्च हो सकता है।  यह भी खबर है कि कंपनी ने N.P.C.I को यह सुनिश्चित कर दिया है कि व्हाट्सएप लोकल डेटा रेग्यूलेशन का पालन करेगा। हालांकि एनपीसीआई से लाइसेंस मिलने के मामले में अभी तक व्हाट्सएप ने कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।

भारत के साथ कई देशों में होगा लॉन्च-

गौरतलब है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पिछले दिनों बयान दिया था कि जल्दी ही व्हाट्सएप पे भारत के साथ ब्राजील, इंडोनेशिया व मैक्सिको आदि देशों में भी लॉन्च हो जाएगा।

Read More: आपका वॉट्सएप ना हो जाए हैक इसलिए बदल लें यह जरूरी सेटिंग

सिक्योरिटी को लेकर थी चिंता-

भारत में व्हाट्सएप पे लॉन्च होने में देरी की प्रमुख वजह इसकी सिक्योरिटी को लेकर माना जा रहा है और पहले भी साइबर एक्सपर्ट्स इसकी सिक्योरिटी लेकर चिंता जता चुके हैं।

 

 

 

COMMENT