मई आखिर तक भारत में लॉन्च हो सकता है Whatsapp Pay, इन्हें मिलेगी टक्कर

Views : 2039  |  3 minutes read

सोशल मीडिया में सबसे लोकप्रिय व जरूरत बन चुके WhatsApp की डिजिटल पेमेंट सर्विस WhatsApp Pay इस मई माह के आखिर तक भारत में लॉंच हो सकती है। हालांकि कंपनी ने इस संबंध में अभी तक कोई ऐसी आधिकारिक घोषणा तो नहीं की है लेकिन लॉंच होने की खबरें जोरों पर हैं। Whatsapp Pay लांच होने पर गूगल पे व पेटीएम जैसी कंपनियों को टक्कर मिलेगी।

लंबे समय से आ रही हैं खबरें

दरअसल इस तरह की खबरें लंबे समय से आ रही हैं कि जल्दी ही Whats App Pay लॉंच होने जा रहा है और इस डिजिटल पेमेंट सुविधा का भारत में 2018 से ट्रायल भी किया जा रहा है लेकिन लॉन्च होने से पहले कई तरह की बाधाएं आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले Whats App Pay को भारत में NPCI की तरफ से मंजूरी मिलने की भी खबरें सामने आई थी।

Read More:  आयकर विभाग व एसबीआई ने किया सावधान : इस तरह के लिंक पर ना करें क्लिक

इन बैंकों के साथ किया जा सकता है लॉंच

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मई माह के अंत तक व्हाट्सएप पे भारत में अपनी सर्विस शुरू कर सकती है। खबरों की माने तो लॉंचिंग की शुरूआत में WhatsApp Pay में Axis Bank, HDFC Bank, ICICI Bank को ही जोड़ा जा सकता है और बाद में कंपनी SBI बैंक को भी इंटीग्रेशन करेगी।

COMMENT