हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में क्या कोरोना भी होगा कवर, जानिये इस बारे में जरूरी बातें

Views : 3436  |  3 minutes read

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर मचा हुआ है। लाखों लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं और करीब सवा लाख लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हो चुकी है। बीमारी के प्रकोप को देखते हुए लोग अब हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर ज्यादा सचेत होकर बीमा करवा रहे हैं। अगर आप भी कोरोना को लेकर स्वास्थ्य बीमा करवाने की सोच रहे हैं तो जानिये इस बारे में महत्वपूर्ण बातें-

इस तरह जानें पॉलिसी व कोरोना क्लेम के बारे में

हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों में कार्यरत अधिकारियों का कहना है कि अगर किसी भी पॉलिसीधारक ने किसी भी कंपनी की हेल्थ पॉलिसी ले रखी है तो कोरोना महामारी का क्लेम लेने के लिए पात्र हो सकता है लेकिन यह पॉलिसी के नियम व शर्तों के मुताबिक कवर ही होगा। इसके अलावा क्लेम लेने के लिए ​नेटवर्क या किसी अन्य हॉस्पिटल में भर्ती होकर इलाज अवश्य करवाया जाना चाहिए।

Read more: लॉकडाउन में शारीरिक और मानसिक सेहत का इस तरह रखें खास ध्यान

IRDAI भी दे चुकी हैं इस मामले में दिशानिर्देश

कोरोना महामारी संकट मामले में IRDAI भी हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दे चुकी है। 4 मार्च 2020 को जारी एक सर्कुलर में कहा गया है कि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियों में कोविड-19 मामलों के लिए भी हॉस्पिटलाइजेशन कवर दिया जाए और इसमें क्वारंटीन पीरियड भी शामिल रहे। इसके अलावा महामारी संबंधित क्लेम्स का भी शीघ्र निपटारा किया जाना चाहिए जिससे पॉलिसीधारक परेशान न हो।

इन बातों का भी रखें विशेष ध्यान

हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर से जुडे लोगों का कहना है कि ज्यादातर कंपनियों ने कोरोना महामारी को कवर में शामिल किया हुआ है। यदि किसी ने पहले से ही हेल्थ पॉलिसी ले रखी है तो संबंधित कंपनी की पॉलिसी के नियम व शर्तों के मुताबिक कोरोना महामारी का कवर इसमें शामिल होगी लेकिन कोरोना महामारी होने के बाद पॉलिसी ली जाती है तो इस स्थिति में कोरोना इलाज कवर नहीं होगा।

 

 

 

COMMENT