वेडिंग डे हर लड़की के लिए बेहद खास होता है। हर लड़की चाहती है कि उस दिन वह परियों जैसी लगे। यूं तो हर वेडिंग सीजन में फैशन ट्रेंड बदलते रहते हैं लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिन्हें कैरी करके आप खुद को डिफरेंट लुक दे सकती हैं। हेयरस्टाइल की बात करें तो हर दुल्हन को बन ही सबसे अच्छा लगता है क्योंकि इससे लुक अच्छा आता है। ऐसे में इस बार फ्लोरल बन का ट्रेंड देखने को मिल रहा है। परम्परागत वेणी के साथ इस बार डिफरेंट फ्लावर्स से स्टाइलिश बन बनाए जा रहे हैं। आइए आपको ऐसे ही कुछ बन के बारे में बताते हैं…।
अनुष्का शर्मा स्टाइल
अनुष्का शर्मा की शादी को एक साल हो गया है लेकिन उनका ब्राइडल लुक अब भी हिट है। उनका फ्लोरल बन काफी पॉप्युलर हुआ था। अनुष्का ने अपने ब्राइडल बन को टस्कन हाइड्रेंजिया फूलों से सजाया था। लेकिन ब्राइड टू बी चाहे तो गुलाब के फूलों से इस तरह का फ्लोरल लुक बना सकती है। कुछ दुल्हन आर्टिफिशल फूलों का भी प्रयोग करती हैं।
साइड फ्लोरल बन
आप एंगेजमेंट या कॉकटेल पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं और आप चाहती हैं कि इस मौके पर आप बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखें तो आप साइड फ्लोरल बन भी ट्राय कर सकती हैं। इस मौके पर आप स्टाइलिश और कुछ डिफरेंट लग सकती है।
रेड रोज बन
अगर आप अपनी शादी में रॉयल और क्लासी लुक चाहती है तो लाल रंग के गुलाब का इस्तेमाल कर फ्लोरल बन हेयरस्टाइल ट्राय कर सकती हैं। ये आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देगा
आउटलाइन फ्लोरल बन
यदि आप बन में ज्यादा फूलों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं तो आउटलाइन फ्लोरल बन आपके लिए सही रहेगा। चाहें तो आप अपनी वेडिंग ड्रेस के मैचिंग के फ्लावर यूज कर सकती हैं।