आज के दौर में हर व्यक्ति की चाह रहती है कि उसके परिवार में होने वाली शादी हमेशा के लिए यादगार बन जाएं। इसके लिए शादियों में काफी पैसा खर्च और आइडिया यूज में लिए जाते हैं। मगर लोगों के पास समय की कमी की वजह से यह काम वेडिंग प्लानर करने लगें है जिनकी बहुत डिमांड भी बनी हुई है। जानें, वेडिंग प्लानिंग करियर के लिए कैसे एक बेहतर विकल्प के रूप में इसे अपनाया जाए-
वेडिंग प्लानर की इसलिए है डिमांड
शादी के दौरान होने वाली भाग दौड और तनाव से बचकर सुव्यवस्थित व शानदार तरीके से विवाह कार्यक्रम को संपन्न करने के लिए आज के समय में वेडिंग प्लानर की बहुत आवश्यकता पडने लगी है। इसलिए इसे करियर के रूप में अपनाकर नाम-पैसा कमाया जा सकता है।
भारत में हर साल बढ रहा मार्केट
देश में हर साल वेडिंग प्लानिंग मार्केट में ग्रोथ होने लगी है। लोग शादी के पलों को हमेशा के लिए यादगार बनाने के लिए उत्सुक हैं और आकर्षक लोकेशन पर जाकर लाखों रूपये खर्च करते हैं। इस क्षेत्र में काम बढने के साथ योग्य व अनुभवी वेडिंग प्लानर नहीं मिल पा रहे हैं।
क्या है योग्यता
वेडिंग प्लानिंग या इवेंट मैनेजमेंट जैसे बेहतरीन क्षेत्र में करियर बनाने के लिए इनका कोर्स करना आवश्यक है। 12 वीं क्लास पास कर इस क्षेत्र में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया जा सकता है या स्नातक बाद मास्टर डिग्री कोर्स कर इस फील्ड में आया जा सकता है।
Read More: करियर: कॉरपोरेट लॉ क्षेत्र में नौकरी व कमाई के हैं अच्छे अवसर
इतनी है कमाई
वेडिंग प्लानिंग फील्ड में पैसा कमाने की कोई सीमा नहीं है। आप अपने टैलेंट व अनुभव से हर माह लाखों रूपये भी कमा सकते हैं और खुद की कंपनी भी खोल सकते हैं। मगर सबसे पहले इस क्षेत्र में अनुभव के लिए शुरूआत करनी होती है और 15 से 20 हजार की सैलरी पर नौकरी कर इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं।
यह होता है काम
एक अच्छा वेडिंग प्लानर शादी की शुरूआती से रस्म से लेकर आखिर में विदाई तक के हर पल व कार्यक्रम की प्लानिंग करता है और शादी वाले घर से इजाजत मिलने के बाद अपनी टीम के साथ काम शुरू कर देता है।