कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले लंबे समय से बंद पड़ी कोर्ट रूम सुनवाई एक बार फिर जल्द ही शुरू हो सकती है। भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमण ने हाल में संकेत दिया कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में फिर से कोर्ट रूम सुनवाई शुरू हो सकती है। एक मामले की सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश रमण ने सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी से कहा, ‘हम एक सप्ताह या 10 दिनों के बाद फिर से फिजिकल सुनवाई कर सकते हैं।’
वकील एक साथ विभिन्न अदालतों में कर रहे हैं बहस
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने ट्राई (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) टैरिफ से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान वर्चुअल सुनवाई करने के दौरान आने वाली कुछ समस्याओं को साझा करते हुए महत्वपूर्ण बात कही। चीफ जस्टिस ने कहा, ‘सुनवाई से पहले मुझे कुछ बातें कहनी हैं। हमने देखा है कि वकील एक साथ विभिन्न अदालतों में बहस कर रहे हैं। कृपया एक अदालत में ध्यान दें। इसके अलावा अच्छी गुणवत्ता वाले वाई-फाई और डिवाइस का उपयोग करें।’
मार्च 2020 से सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल माध्यम से हो रही सुनवाई
उन्होंने आगे कहा कि आप पहली अदालत के सामने पेश हो रहे हैं और आप महत्वपूर्ण बहस कर रहे हैं। कभी-कभी हम आपको देख या सुन नहीं पाते हैं। हम एक सप्ताह या 10 दिनों के बाद कोर्ट रूम में सुनवाई कर सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि देश में कोविड-19 महामारी की वजह से मार्च, 2020 से उच्चतम न्यायालय में वर्चुअल माध्यम से सुनवाई हो रही है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर में कई न्यायाधीश और वकील भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। हालांकि, अब सीजेआई के बयान के बाद इस बात की संभावना ज्यादा है कि सुप्रीम कोर्ट जल्द ही कोर्ट रूम सुनवाई शुरू कर देगा।
Read Also: केवल पत्नी को ही तलाक दिया जा सकता है, बच्चों को नहीं: उच्चतम न्यायालय