Box Office Collection: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की ‘वॉर’ बनी साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर, रचा इतिहास

Views : 4308  |  0 minutes read

जब दो फेमस अभिनेता किसी फिल्म के लिए एक साथ आते हैं, तो निश्चित रूप से एक ब्लॉकबस्टर की उम्मीद की जाती हैं। बुधवार को ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म वॉर रिलीज हुई। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। ऋतिक और टाइगर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जब बॉलीवुड फिल्मों की बात आती है, तो दो अभिनेता हमेशा एक से बेहतर होते हैं।

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी वॉर साल 2019 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म ‘जोकर’ और तेलुगू ‘सईरा नरसिम्हा रेड्डी’ को पीछे छोड़ साल की बाकी बड़ी फिल्मों को भी शिकस्त दी है।

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। दिलचस्प बात ये है फिल्म की पहले दिन कमाई सिर्फ हिंदी वर्जन से हुई है बाकी भाषाओं को शामिल किया जाए तो कमाई का कुल आंकड़ा 55 करोड़ के आसपास जा पहुंचा है। इस फिल्म से पहले हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ 50 करोड़ के साथ यह जादुई आंकड़ा छूने में कामयाब रही थी। फ़िल्म वॉर ऋतिक और टाइगर के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। इस फिल्म में दोनों ने पहली बार स्क्रीन साझा की है।

ऋतिक और आनंद की पिछली फिल्म बैंग बैंग ने 27 करोड़ की ओपनिंग ली, जबकि टाइगर की ‘बागी-2’ ने 25 करोड़ रूपये की ओपनिंग ली थी। दिलचस्प बात ये है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही कमाई का नया रिकॉर्ड बना लिया था। फिल्म ने प्री-बुकिंग से ही 30-35 करोड़ का बिजनेस कर लिया था।

लगभग 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई इस फिल्म से 35-40 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की उम्मीद की जा रही थी। मगर फिल्म को गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के नेशनल हॉलीडे था। जिसका फिल्म को जबरदस्त फायदा मिला।

COMMENT