वीवो का नया स्मार्टफोन लांच, कीमत के हिसाब से फीचर्स भी हैं शानदार

Views : 3298  |  0 minutes read
y91

Vivo Y91  के बारे में किसी तरह का बज नहीं था। कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन को अभी लांच कर दिया है। सबसे खास बात इस स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी बताई जा रही है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ

Vivo Y91 की भारत में कीमत

10,990 रुपये

सही कीमत 11,990 रुपये और 8 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ लिस्टेड

मुफ्त ब्लूटूथ ईयरफोन

Vivo Y91 स्पेसिफिकेशन

6.22 इंच का हेलो फुलव्यू डिस्प्ले

y91
y91

एचडी+ (720×1520 पिक्सल) रिजॉल्यूशन

88.6 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो

ड्यूड्रॉप नॉच है और किनारों पर बेज़ल बेहद ही पतले

ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ पावरवीआर जीई8320 जीपीयू और 2 जीबी

डुअल कैमरा सेटअप

प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 2.2)

सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल (एफ/ 2.4)

फ्रंट पैनल पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा

स्मार्ट ब्यूटिफिकेशन फीचर के साथ

पोर्ट्रेट मोड, स्लो मोशन कैपचर और फेस अनलॉक जैसे फीचर

फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर

इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी, 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा

डुअल-सिम Vivo Y91 (नैनो+नैनो) 4जी कनेक्टिविटी, वाई-फाई

ब्लूटूथ 5.0, ग्लोनास, जीपीएस और वाई-फाई 2.4जी के साथ

यूएसबी 2.0 पोर्ट, 4030 एमएएच की बैटरी

डाइमेंशन 75.09 x 8.28 x 155.11 मिलीमीटर और वज़न 163.5 ग्राम

वीवो वाई91 ओसियन ब्लू और स्टारी ब्लैक रंग में उपलब्ध

COMMENT