इंग्लैंड से हारे लेकिन विराट कोहली ने कर लिया अपने नाम यह रिकॉर्ड

Views : 2696  |  0 minutes read

क्रिकेट विश्व कप 2019 में कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को हुए मैच में पहली हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 31 रन से पराजित किया। एजबेस्टन मैदान पर हुए इस मैच में टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड टीम ने भारतीय गेंदबाजों पर शुरूआत से ही जमकर प्रहार किया और ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉ (111 रन) के शतक व जेसन रॉय (66 रन) के बीच शानदार शतकीय पारी ने टीम को मजबूत शुरूआत दी। उनके बाद खेलने आये बेन स्टॉक्स (79 रन) के अर्धशतक की बदौलत से इंग्लैंड टीम ने भारतीय टीम को निर्धारित 50 ओवर में 338 रनों का विशालकाय स्कोर दिया। इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ अंदाज में 162 रन की साझेदारी की, जिससे एक समय ऐसा लगा इंग्लैंड टीम का स्कोर 400 रन को पर कर सकती है, लेकिन 25 ओवर के बाद अपने दूसरे स्पेल करने आये मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को पहला झटका देते हुए विशाल स्कोर बनाने से रोका। शमी ने लगातार तीसरे मैच में अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते हुए 10 ओवर में 69 रन देकर 5 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही पहला विकेट 8 रन पर लोकेश राहुल का गिरा। इसके बाद टीम इंडिया दबाव में आ गई, लेकिन कप्तान कोहली ने रोहित के साथ टीम को संभाला और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई। लेकिन कप्तान विराट कोहली (66 रन) के अर्धशतक बनाकर आउट होने के बाद टीम इंडिया लड़खड़ा गई और 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 306 रन ही बना सकी।

रोहित शर्मा के शतक (102 रन) इस विश्व कप में अपना तीसरा शतक पूरा किया। इंग्लैंड के ओपनर जॉनी बेयरस्टॉ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

विराट कोहली बने पांच शतक लगाने वाले पहले कप्तान

क्रिकेट विश्व कप 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते जहां कप्तान विराट कोहली ने सबसे तेज 20 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया, वहीं 30 जून को खेले गए मैच में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए उनके नाम एक ओर रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस मैच में विराट ने 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जो उनकी कप्तानी में विश्व कप में लगातार पांच अर्धशतक है। विश्व कप में लगातार पांच अर्धशतक लगाने वाले विराट दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट से पहले स्टीव स्मिथ ने साल 2015 के संस्करण में इस कारनामे को अंजाम दिया था, लेकिन वह तब कप्तान नहीं थे।

बतौर कप्तान इस पारी के साथ ही कोहली ने वह करा डाला, जो उनसे पहले कोई कप्तान विश्व कप के इतिहास में तो नहीं ही कर सका। विश्व कप में बतौर कप्तान लगातार चार अर्धशतक दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (2007) और उनके बाद मौजूदा विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच भी चार अर्धशतक ही लगा पाए और न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 जून को हुए मुकाबले में वह ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके।

विराट कोहली ने न केवल इन दोनों को पीछे छोड़ा, बल्कि बतौर कप्तान विराट विश्व कप में लगातार पांच अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए।

COMMENT