कुछ साल पहले क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए मुमक़िन नहीं लग रहा था। लेकिन कहते हैं ना कि रिकॉर्ड तो बनते ही टूटने के लिए है। सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने का कारनामा अगर कोई भारतीय ही करे तो यह और खुशी की बात होगी। जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली सचिन का सबसे अधिक वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। अब यह मुमक़िन नज़र आ रहा है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर वनडे में शतक लगाते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आइये जानते हैं विराट कोहली के इस नए रिकॉर्ड के बारे में..
40वां वनडे शतक ठोक इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 शतक पूरे किए
मंगलवार को नागपुर में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शतक (116) बनाते हुए टीम का स्कोर 250 रन तक पहुंचाया। इस शतक के साथ विराट के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के 107 गेंदों में नौ चौके की मदद से शतक ठोका, जो कि उनका 40वां वनडे शतक है। इसके साथ उनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 शतक पूरे हो गए हैं। नागपुर में कोहली ने 120 गेंदों में चौके की मदद से 116 रन की शानदार पारी खेली। उन्हें पैट कमिंस की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग पर मार्कस स्टोइनिस ने कैच किया।
40 शतक बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बने विराट
वनडे क्रिकेट में 40 शतक बनाने वाले विराट दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 30 साल और 212 दिन की उम्र में यह कारनामा अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (33 साल और 142 दिन) के नाम था। यही नहीं, सचिन ने 40वां शतक 355वीं पारी लगाया था जबकि कोहली ने मात्र ऐसा 216वीं पारी में यह कर दिखाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का यह 7वां शतक है। इसके अलावा वह श्रीलंका (8), वेस्टइंडीज (7), न्यूजीलैंड (5), साउथ अफ्रीका (4), इंग्लैंड और बांग्लादेश (3-3), पाकिस्तान (2) और जिम्बाब्वे के खिलाफ एक शतक बना चुके हैं। विराट कोहली ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने तीन टीमों के खिलाफ सात शतक जमाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 31वीं पारी खेलते हुए कोहली ने 7वां शतक लगाया है। सचिन के नाम 70 पारियों में 9 शतक है। इन दोनों के अलावा रोहित शर्मा ने 33 पारियां खेलते हुए सात शतक जमाए हैं। वहीं, डेसमंड हेंस ने 64 पारियों में 6 शतक जड़े हैं।
3 साल की उम्र से कलारिपयट्टू सीख रहा यह एक्टर एक्शन हीरोज के लिए बन रहा टफ कम्पीटिशन
अगला लक्ष्य रिकी पोटिंग का रिकॉर्ड तोड़ना
कप्तान विराट कोहली के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 65 शतक हो गए हैं। सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (100) के नाम है। जबकि रिकी पोंटिंग 71 शतक के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है। कोहली का अगला लक्ष्य पोंटिंग ही हैं। शतकीय पारी के दौरान 22 रन बनाते ही कोहली ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 159 पारियों में 9000 रन पूरे कर किए, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ा है। पोटिंग ने 203 पारियों में ऐसा किया था। विराट कोहली की स्पीड को देखते हुए माना जा रहा है कि अगले एक या दो साल में वे सचिन तेंदुलकर का वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और वनडे के नंबर एक शतकवीर बन जाएंगे।