दीपिका को भूल जाइए अब नई दुल्हन ‘बर्फजीत कौर’ हो रही है ट्रेंड

Views : 4313  |  0 minutes read

दीपवीर की शादी हो गई, दीपिका की खूबसूरत तस्वीरें भी आ गईं। अब दीपिका का खुमार लोगों के ज़हन से उतर रहा है क्योंकि अब उनके दिलों पर एक नई खूबसूरत दुल्हन राज कर रही है। हम बात कर रहे हैं ‘बर्फजीत कौर’ की। सुनने में नाम शायद थोड़ा अटपटा लगे लेकिन आप इसे देखेंगे तो आपको भी यह प्यारी लगने लगेगी।

खास बात यह है कि यह दुल्हन इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस इंटरनेट सनसनी का नाम ‘साड्डी जूलियट’ है जिसका मतलब होता है ‘हमारी जूलियट’। साड्डी जूलियट ही वो खूबसूरत लड़की है जिसने इंटरनेट पर अपना जलवा बिखेर रखा है। इसे बर्फ से बनाया गया है। गले में सोने के गहने, आंखों पर काजल और दुल्हन का दुपट्टा पहने हुए साड्डी जूलियट बहुत खूबसूरत नजर आ रही है। बीते हफ्ते से यह दुल्हन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

अपनी दोस्त के लिए बनाया जस्सू ने

इस देसी स्नो गर्ल को ब्रेम्पटन के जस्सू किंगरा ने बनाया है। 19 साल के जस्सू के अनुसार, मेरी दोस्त दलजीत भारत से आई थी और ब्रेम्पटन में यह उसकी पहली सर्दी थी। वह एक स्नोमैन बनाना चाहती थी, तब मैंने उसे अपने घर पर आने का न्योता दिया।

जस्सू की दो छोटी बहनों नवी और बिनी ने साथ मिलकर इस साड्डी जूलियट को बनाया। जस्सू ने इसकी तस्वीरें 5 दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर वायर हो गईं।

ट्विटर यूजर ईशा ने इन तस्वीरों को अपने अकाउंट से पोस्ट किया जिस पर 86 हजार लाइक और 21 हजार रीट्वीट आ गए। कई लोगों ने इस स्नो दुल्हन का नाम भी बदल दिया। ईशा ने इसे ‘फराह द स्नो जट्टी’ कहा तो कई और यूजर्स ने इसे ‘बर्फजीत कौर’ नाम दिया।

वहीं कुछ लोगों ने इसे ‘स्नो वुमन ब्राइड’ नाम दिया है।

COMMENT